सरायकेला: आसनबनी पंचायत में ग्रामसभा का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, कहा यह ग्रामसभा नहीं दबंगों की है सभा
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनबनी पंचायत स्थित बिरीगोड़ा में ग्रामसभा की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय सरकार के योजना पानी टंकी बनाने को लेकर बैठक संपन्न हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और इसे दबंगों की सभा कहा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ढंग से आसनबनी ग्रामसभा की बैठक की गई। ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉo रुपाई मांझी ने ग्रामसभा के बैठक पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत आसनबनी में पानी टंकी का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि टंकी निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु मुखिया बिदु मुर्मु के द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी।
भूतपूर्व ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई, जो कि संविधान के विरुद्ध है। रुपाई मांझी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मुखिया के समक्ष विरोध जताने के बावजूद दंबगई ढंग से ग्रामसभा के कार्य पूरा किया गया ग्रामसभा के बैठक की लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी।
बता दें कि सोमवार दोपहर को आसनबनी पंचायत के बिरिगोडा में मुखिया बिदु मुर्मु द्वारा ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। जहां बैठक में मुखिया बिदु मुर्मु, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, दिलीप महतो, प्रबोध उरांव, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, फकीर सोरेन जैसे नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही।
बैठक में ग्रामीणों ने बिरिगोडा़ में स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने वाली जमीन को पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। मुखिया बिंदु मुर्मु का कहना है कि अंनांबाद बिहार सरकार की खाली जमीन को ग्रामसभा द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए चयनित किया गया। वही विंदु मुर्मू ने बताया कि ग्राम सभा मैं आसनबनी पंचायत के सभी वार्ड मेंबर व पंचायत समिति सभी के सहमति से निर्णय लिया गया।
पूर्वजों से जमीन पर कब्जा सोनू सिंह सरदार की
जिस जमीन पर पानी टंकी निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, उस जमीन पर वर्षो से एक भूमिज आदिवासी का कब्जा है। सोनू सिंह सरदार ने बताया कि उसके दादाजी के समय से उक्त जमीन उनके कब्जे में है ।
May 30 2023, 17:23