दुमका : लायंस सेवा सदन का शुभारंभ, बहुउद्देश्यीय भवन में मिलेंगी कई सुविधाएं
दुमका : लायंस क्लब द्वारा डंगालपाड़ा में नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन लायंस सेवा सदन का शुभारंभ क्लब के जिला पाल विवेक चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन एमजेएफ विवेक चौधरी ने कहा कि लायंस सेवा सदन क्लब का स्थायी परियोजना है।
मैं क्लब द्वारा किसी भी बड़े परियोजना के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आवंटन उपलब्ध करवाऊँगा। जिससे अति पिछड़े इलाके के असहाय लोगों को क्लब द्वारा निशुल्क सेवा दी जा सके। क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन केशरी ने कहा कि लायंस सेवा सदन की परिकल्पना वर्षों पूर्व की गई थी, आज हम लोगों का सपना पूरा हुआ।
लायन सेवा सदन बहुउद्देशीय भवन है, जिसमें कई तरह के स्वास्थ्य सेवाएं खासकर नेत्र से संबंधित निशुल्क इलाज किया जाएगा और इस भवन को विस्तार कर निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे यहां के गरीब लाचार लोगों को लाभ मिलेगा। सचिव डॉक्टर मनोज कुमार घोष ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को विष्णु कुमार मेहरिया, अमिता रक्षित, देवघर क्लब के सदस्य उदय शंकर झा एवं नीलम झा ने भी संबोधित किया।
क्लब द्वारा राकेश सिंघानिया, राम अवतार सिंघानिया, नारायण हिम्मतसिंहका, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रदीपतो मुखर्जी, राजेश कुमार चौरसिया, डॉक्टर पवन केसरी, डॉक्टर मनोज कुमार घोष, नीरज कोठरीवाल, चंद्रशेखर पोद्दार, सतीश कुमार को भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग देने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण प्रदीप्तो मुखर्जी एवं मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन रमण कुमार वर्मा ने किया। मौके पर अखिलेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजीव गुप्ता, डॉक्टर शमीम अंसारी, संदीप कुमार पटवारी, चंदन कुमार साह, सीमा घोष, अर्चना केशरी, अशोक कुमार, सदाशिव गुप्ता, रंजीता साह, सुनील कुमार जायसवाल, मधुकर दत्ता, शम्भू कुमार साह, अमूल पाल, राजेंद्र प्रसाद साह, पी के त्रिवेदी, अनुपमा वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, खुशी कुमारी, उन्नति प्रिया सहित शहर के गणमान्य लोगों के अलावा क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 30 2023, 12:15