हज़ारीबाग: 26 मई को रिलीज़ होगी खोरठा फ़िल्म “ऐहे तो जीवन”
हज़ारीबाग: गीताज्ञान फ़िल्मस के बैनर तले बनी खोरठा फ़िल्म ऐहे तो जीवन 26 मई 2023 को रिलीज़ हो रही है ।फ़िल्म के निर्माता ज्ञान चंद्र पांडेय और सह निर्माता गीता देवी है वहीं कहानी, गीत, सम्पादन, संवाद और निर्देशन कमलेश पाण्डेय ने किया है।
फ़िल्म के नायक के रूप में धनबाद के कमलेश पांडेय और नाईका के रूप में कलकत्ता की रूपांजलि रॉय नज़र आयेंगे, इसके साथ ही मुख्य किरदार में हजारीबाग़ के तापस चक्रवाती, मुकेश राम प्रजापति, आनंद साहा, विशाल बंसल, कलकत्ता के तपन मल्लिक, देवाशीष भद्र, धनबाद के बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा , भीम लाल महतो, मानस पाल , आकाश सहाय, ऋषभ राज पाण्डेय, घनश्याम महतो, नरेश महतो, महानन्द महतो, नीरज गुप्ता ,दिशानी दत्ता, दिव्या सहाय, शैव्या सहाय, रवि पाण्डेय, राँची से दीपक लोहार, कोडरमा से सुधीर पांडेय, सुमन सोनकर, दीपक कुमार, रामगढ के विक्रांत गुप्ता, अमित राज, गढवा से दिव्य प्रकाश शुक्ल सहित झारखंड के 75 से भी अधिक कलाकार बेहतरीन अभिनय करते हुय नज़र आयेंगे।
यह फ़िल्म 26 मई को लक्ष्मी सिनेमा हॉल - हजारीबाग़, श्री प्लाजा (हरिणा) - बाघमारा, पूजा टाकीज - धनबाद , स्वास्तिक टाकिज - कतरास में रिलीज़ हो रही है।
फिल्म की कहानी 1970-80 दशक के आसपास धनबाद के तोपचाँची की सुरमयी पहाड़ियों के गोद मॆ बसे सुंदर गाँव भवानीपुर के ग्रामीणों के सुख-दुख, संस्कृति, सामाजिक ताने-बाने तथा संघर्षो पर आधारित विशुद्ध पारिवारिक फिल्म है । फ़िल्म के नायक, लेखक तथा निर्देशक कमलेश पाण्डेय ने कहा कि हजारीबाग सहित झारखंड के तमाम दर्शकों से फिल्म " ऐहे तो जीवन " की पूरी टीम यह विनती करती है की आप सपरिवार इस फिल्म को देखें और झारखंड के कलाकारों की हौसला अफजाई करें ।
May 29 2023, 16:41