*ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक का उन्मुखीकरण का आयोजन*
शरद ठाकुर
सम्भल/चंदौसी। आज विकास खंड बनियाखेडा के सभागार में फैमिली आईडी ई डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक का उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत एन आई सी से मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित विपिन कुमार ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा फैमिली आई डी,परियोजना के मुख्य उद्देश्य फैमली आई डी परियोजना के तहत कौन कौन परिवार का हिस्सा हो सकते है।
एक नागरिक को स्वपनजीकरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश आदि को बारीकी से समझाया इसके अतिरिक्त आवेदनों के लिए सत्यापन प्रक्रिया किस किस चरण से स्वीकार किया जाएगा व सत्यापन की क्या क्या प्रक्रिया है के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की | इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी की भी समीक्षा की गयी व् आवश्यक दिशा निर्देश दिए | प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी कमल कान्त सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) नीरज कुमार सिंह, शेखर सिंह, सुधीर कुमार, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार उपस्थित रहे |
May 29 2023, 12:36