दुमका : सड़क हादसे में मौत के बाद आगजनी, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की मांग की
दुमका : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनसोल गांव के पास बीती रात निर्माणाधीन सड़क पर रखे पत्थर से टकराकर एक शख्स की मौत हो गयी। मृतक लालू राय की मौत से गुस्साए ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गये और संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक पानी टैंकर में आग लगा दी हालांकि पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया।
लालू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीणों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और बच्चों के बेहतर शिक्षा देने की मांग की।
मौके पर पहुँचे सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, थाना प्रभारी नितेश कुमार के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नावाडीह गाँव के रहने वाले लालू राय बीती देर रात आसनसोल गाँव स्थित अपने बुआ के घर से अपने गांव नावाडीह जा रहे थे। आसनसोल गाँव के कुछ दूरी पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर वहाँ रखे बोल्डर से वो टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान लालू राय की मौत हो गई।
लालू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दुमका-चकलता मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। इस बीच भीड़ ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक टैंकर पर आग लगा दी। लोगों का गुस्सा काफी था। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी। कंपनी को सड़क पर निर्माण सामग्री नही रखना था और अधिकारियों का भी इस ओर नजर नही रही।
जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मण्डल ने कहा कि सरकारी निर्माण कार्य हो रहा है और विभागीय अधिकारियों को इतना लापरवाह नही होना चाहिए। कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण स्थल पर मैटेरियल गिराना ही नही चाहिए था इससे आये दिन कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मृतक का परिवार काफी गरीब है और परिजनों को कंपनी और सरकार की ओर से मुआवजा देना चाहिए। इधर थाना प्रभारी सह पुनि नीतीश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल जाम हटा लिया गया है।
बता दे कि आसनसोल से चकलता तक करीब 13 किलोमीटर तक सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार का कार्य चल रहा है जिसका बीते दिनों झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने शिलान्यास किया था।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 28 2023, 22:04