/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का शुभारंभ,सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प* Amethi
*गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का शुभारंभ,सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प*

अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप के संकल्प के साथ गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रातः 8 बजे आचार्य इंद्रदेव ने साधना कक्ष में विधि विधान के साथ 28 एवं 29 मई को सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प कराया।

यह जप कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु निरंतर जप कर रहे हैं।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंगलवार को गायत्री जयंती एवं परम् पूज्य गुरुदेव का प्रयाण दिवस है। इसके पूर्व गायत्री महामंत्र जप की साधना का कार्यक्रम 2 दिन चलेगा जिसकी पुर्णाहुति 30 मई को पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ होगी। इस कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

मंगलवार को परम् पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात महाप्रसाद का क्रम भी चलेगा।

आज के गायत्री महामंत्र जप में सुभाष चंद्र द्विवेदी, राणा प्रताप सिंह, डॉ० त्रिवेणी सिंह,डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, अशोक मिश्रा, गायत्री सिंह, दीपक सिंह, दयानंद सिंह, शशिलता सिंह, कोमल मिश्रा, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, सतीश कुमार, कृष्णा देवी आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

*श्रीमद्भागवत महापुराण के दूसरे दिन उमडी भीड*


अमेठी- श्रीमद्भागवत संगीतमय कथा शनिवार को अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द जी महराज ने ग्राम दला का पुरवा मे मुख्य यजमान शिव बहादुर यादव,मल्हूराम यादव के घर द्वितीय दिवस पर सती की कथा सुनाई। "श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे हे नाथ नारायण बासुदेवा "तुगंभद्रा नदी के किनारे आत्मदेव महराज एक दम्पत्ति रहते थे। उनके संतान नही था। एक जंगल मे चले गये। कहा कि जब सन्तान नही होगी, तब तक घर वापस नही आऊंगा।

एक सन्त ने देखा कि मनुष्य क्यो रो रहा है। कि क्या विपत्ति है। तो आत्मदेव महराज ने बताया कि तुलसी का बिरवा लगाते है। तो सूख जाता है। सन्तान नही है। आप सन्त है। जो चाहे वह फल मिल सकता है। सन्त ने फल आत्मदेव महराज ने महराज को दिया। जाओ यह फल खिला देना। सन्तान की प्राप्त होगा। आत्मदेव महराज की पत्नी ने फल एक गाय को खिला दिया। और बहन के पुत्र को गोद ले लिया। धुनधली ने इस बच्चे का नाम धुन्धकरी रख दिया। गाय के पुत्र का नाम गोकर्ण रख दिया। धुन्धकरी ने मदिरा पान करता। और तमाम तरह की परेशानी हो रही थी। आत्मदेव महराज को गोकर्ण महराज ने अपने पिता आत्मदेव महराज को जंगल मे पूजा पाठ करने की सलाह दी। आत्मदेव महराज ने जंगल मे पूजा पाठ बहुत किये। तो उनका भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत महापुराण के श्रवण से मुक्ति मिल गई।

कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द जी महराज ने कहा कि कथा सब ने सुना। लेकिन धुन्धकरी ने कथा सुना। मनन किया। चिन्तन किया। नन्द सुनन्द को भी धुन्धकरी के साथ भगवान ने पुष्पक बिमान से गोलोक लेकर चले गये।

इस अवसर कथा मे भारी भीड उमड पडी।

*अमेठी ने रायबरेली जोन की अन्डर -19 अन्तरजनपदीय किक्रेट अपने नाम की*


अमेठी- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए ) की ओर से प्रतापगढ़ जिले में आयोजित रायबरेली जोन की अंडर -19 अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 के फाइनल मैच अमेठी और रायबरेली के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली ने 40.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 145 रन बनाये, टीम के लिए मृतुन्जय 31 रन , गौरव 24, शिवा 19 रन बनाये।

अमेठी की ओर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने 5 ओवर में 30 रन देकर 01 विकेट, नवनीत ने 5 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट, आशु चौधरी ने 7 ओवर में 14 रन देकर 02 विकेट और सुमित सिंह ने 5 ओवर मे 12 रन 02 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी की टीम ने 38.4 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 146 रन बना कर 3 विकेट से मैच जीत लिया।

अमेठी की ओर से , अरुण कुमार ने 45 रन नॉट आउट , इमरान अली ने 46 नॉट आउट रन बनाए। अमेठी ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।

इसी जीत के साथ अमेठी ने रायबरेली जोन की अंडर -19 अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 को अपने नाम कर लिया।

यूपीसीए ने अलीगढ के पूर्व रणजी खिलाडी असलम अली को चयनकर्ता नियुक्त किया है।जिला क्रिकेट अमेठी के सचिव राजेश तिवारी ने अमेठी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित किया है।

*जिले भर में मनाई गई पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि, कांग्रेसियों ने देश के पहले प्रधानमंत्री को किया याद*


अमेठी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर श्रद्धांञ्जालि कांग्रेस नेताओ ने दिया। कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पंडित नेहरू युग दृष्टा रहे। देश के चिन्तक रहे। और एक बिचारक रहे। इसी के साथ राष्ट्र के महान नेता भी रहे। उन्होने देश के आजादी के अन्दोलन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत को गुलामी से मुक्त के लिए जेल भी गये। आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नम ऑखो से याद किए। तथा उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व पर वक्ताओ ने प्रकाश डाला।

अमेठी लोक सभा क्षेत्र के सत्रह ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष के साथ पंडित नेहरू की पूण्य तिथि मनाई। कार्यक्रम मे ब्लाक कमेटी,न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एव पार्टी के नेताओ एव कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही। जायस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनीषा ने पंडित नेहरू की पूण्य तिथि पर याद किया। तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। व्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम मे पूर्व चेयरमैन राम नारायण चौहान उर्फ मुन्ना , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंघल आदि प्रमुख लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए ।

*खून से लथपथ युवक का शव बरामद, पुलिस कर रही है जांच*


अमेठी- आज सुबह परिजन जब ओमप्रकाश को उठाने पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही सीओ मयंक द्विवेदी समेत जामो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसपी ने जल्द खुलासे के दिये निर्देश

एसपी इलामारन जी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द हत्याओं को गिरफ्तार करने का निर्देश जामो पुलिस को दिया है। एसपी ने कहा कि आज सुबह 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओम प्रकाश के सिर पर चोट के निशान हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मृतक के छोटे भाई ने कहा उनके भाई का घर के पास ही मुर्गी फार्म है और वो रोज वही पर सोने जाते थे। आज सुबह आठ बजे भाभी जब चाय लेकर पहुंची तो देखा कि भईया का खून से लतपथ शव पड़ा है। बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी है।

*10 जून तक प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में करें जमा*


अमेठी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अमेठी ने बताया कि जनपद केे पूर्व सैनिक आश्रितोें, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण, एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा।

इस क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक आश्रित, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रित 10 जून तक अपना प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गौरीगंज, अमेठी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।

*28 मई को मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला युवा उत्सव का होगा आयोजन*


अमेठी , उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डॉ आराधना राज ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा जिला युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 28 मई रविवार को सुबह 11 बजे से मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी जी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगीं। उन्होंने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें युवा कलाकार पेंटिंग, युवा लेखक कविता, मोबाइल फोटोग्राफी/कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, लोक पारंपरिक सामूहिक नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के कार्यक्रमों के अतिरिक्त युवाओं में अवसरों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों जैसे सूचना एवं प्रसारण, उद्यमिता, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास एवं खेल आदि विभागों के स्टाल/प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे।

*गायत्री परिवार के अमेठी जिला युवा समन्वयक डॉ दीपक को मिला नशा उन्मूलन सम्मान*


अमेठी- दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत राष्ट्रीय संगोष्ठी धन्यवाद सत्र में गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक डॉ प्रवीण सिंह दीपक को नशा उन्मूलन सम्मान 2023 प्रदान किया।

शुक्रवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार डॉ कमलेश कुमार, सांसद दिल्ली हंस राज हंस, खेलरत्न अवार्डी पद्मश्री डॉ दीपा मलिक की उपस्थिति में डॉ० दीपक को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

डॉ० दीपक ने कहा कि नशामुक्त उन्मूलन सम्मान गायत्री परिवार के उन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है जो नशामुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस सम्मान को अमेठी के उन सभी साथियों को समर्पित किया जिन्होंने नशे को त्याग कर श्रेष्ठ मार्ग पर चलने, श्रेष्ठ जीवन जीने का संकल्प लिया है।

काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत सिंह के आव्हान पर देश के कई राज्यों से आए विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ० दीपक ने कहा कि युवा देश भारत के चतुर्दिक विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है, भारत विश्वगुरु तभी बनेगा जब देश नशामुक्त होगा और देश के युवा अपनी शक्तियों को सही दिशा में लगायेंगे। उन्होंने की नशामुक्त भारत अभियान को जन अभियान बनाने की आवश्यकता है।

गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, रमेश सिंह, आलोक सिंह, अवधेश सिंह जन्मेंजय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, नीरज पटेल आदि ने गायत्री परिवार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

*यात्रियों से भरी गाड़ी नीलगाय से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 6 यात्री घायल*


अमेठी- यात्रियों से भरी तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी सड़क पार कर रहे नीलगाय से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, टक्कर के बाद मैजिक गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में मैजिक सवार 6 यात्री घायल हो गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर चौराहे के नजदीक महादेवन गांव के पास का है जहाँ आज दोपहर करीब दो बजे सुल्तानपुर से अमेठी आ रही यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी नीलगाय से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मैजिक सवार 6 यात्री घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पर पहुँचे और सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस और निजी गाड़ियों से अमेठी सीएचसी पहुँचाया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

अमेठी और सुल्तानपुर के बीच चलते है डग्गामार वाहन

अमेठी और सुल्तानपुर के बीच बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चलते है जो कई बार हादसे का शिकार हो चुके है।पूरे मामले पर अमेठी एआरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*दो सभासद आम आदमी पार्टी ने टाऊन एरिया मे लिये शपथ*


अमेठी।शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। लेकिन नगर पंचायत अमेठी मे सिर्फ दो सभासद ही शपथ ग्रहण किए। जो चर्चा मे है। भाजपा चेयरमैन के साथ अन्य सभासद फैक्ट्री परिसर मे शपथ लिये। लेकिन दो सभासदो ने नगर पंचायत अमेठी मे शपथ लिये।

आम आदमी पार्टी के दोनों सभासद फैक्ट्री पर शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार किया । नगर पंचायत कार्यालय पर मिथिलेश सरोज वार्ड नंबर तीन व कमलेश सरोज वार्ड नंबर चार को उप जिला अधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी ने नगर पंचायत कार्यालय में शपथ दिलाई। उप जिला अधिकारी अमेठी की लोग सराहना कर रहे है।

शपथ लेने के बाद लोग चर्चा करते दिखाई दिए। कि भाजपा और आप मे कितना अन्तर है। बिकास मे राजनीति की जा रही है।