/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz बड़कागांव विधानसभा चुनाव, से सम्बंधित समाहरणालय में रखे ईवीएम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण Giridih
बड़कागांव विधानसभा चुनाव, से सम्बंधित समाहरणालय में रखे ईवीएम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण

रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा चुनाव, 2022 से सम्बंधित समाहरणालय के ब्लॉक ए के निचले तल्ले के स्ट्रांग रूम में रखें ईवीएम का विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। 

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विशाल कुमार के द्वारा सुश्री मिश्रा को जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में वैसे ईवीएम जिनके निर्माण के उपरांत 15 वर्ष की अवधि पूरी हो गई है उनका निस्तारण किया जाना है। 

मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुश्री मिश्रा ने ईवीएम (कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट) का निरीक्षण करने के उपरांत वैसे ईवीएम जिनके निर्माण के उपरांत 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं उनके निस्तारण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

उक्त अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, एसएमपीओ विक्रम सोनी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

कुएं में मिला अज्ञात युवक का शव,लोगों ने कुछ दिनों से गांव में ही देखे जाने की बात कही


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटईया गांव के एक कुएं से शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। 

मिली जानकारी के अनुसार हाफ पैंट पहना वह युवक अनजान इलाके से खटईया गांव में आकर बीते तीन-चार दिनों से भटक रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति खराब थी। ग्रामीणों ने आखिरी बार दो दिन पूर्व युवक को गांव में ही घूमते हुए देखा था। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह गांव के कुएं में उसकी लाश मिली। 

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला।पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि गांव के लोग जब खेत की ओर गए थे तो उन्होंने देखा कि कुएं के अंदर एक व्यक्ति सो रहा है।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।वहीं घटनास्थल पर कुएं के पास पहुंचकर पुलिस ने उक्त शव को बाहर निकलवाया।साथ ही शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।लेकिन लोगों ने उक्त युवक को पहचाने जाने से इंकार कर दिया।वहीं कुछ लोगों ने उसे इससे पूर्व गांव में ही देखे जाने की बात बताई।

वाटर बॉडी रिजुवनेशन झारखण्ड में सबसे पहले गिरिडीह में पानी पंचायत का गठन करके शुरु

गिरिडीह:नीति आयोग विंडो ii के अंतर्गत वाटर बॉडी रिजुवनेशन का कार्य झारखण्ड में सबसे पहले गिरिडीह जिला में पानी पंचायत का गठन करके शुरु किया गया। जिसके अंतर्गत 67 मॉड्यूल का रिजुवनेशन का कार्य किया जाना है। 

इसी क्रम में आज कुल 19 मॉड्यूल के रिजूवनेशन का कार्य विभिन्न प्रखंडों में शुरू किया गया। कार्य शुरू होने पर आज गांडेय प्रखण्ड के ग्राम कोलडीहा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गांडेय, स्वानिति इनिशिएटिव और एटीई चंद्रा फाउंडेशन की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रक्रिया एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया।

गिरिडीह: भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा- कोलियरी क्षेत्र के लोकल मजदूर और जनता को एलर्ट मोड में रहने की जरूरत है


गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा है कि गिरिडीह में सीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में लोकल लोगो में बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक है,इसे खत्म करने की पहल होनी चाहिए,चार साल से ट्रक ऑनर लगातार आंदोलन कर रहे थे,तब जा कर जीत मिली है।

ज्ञात होगा कि कई नेताओं के भीतरघात के कारण गिरिडीह में एमपीएल की इंट्री हुई थी।कहा,उस समय वही एमपीएल लाने वाले बाहरी डंफर को चलाने के लिए रात दिन एक कर दिए थे।लोकल मजदूरो को काम करने नही दिया जा रहा था और अब दोहरी नीति की जा रही है,इसलिए संभल कर चलने की जरूरत है।

लोकल सेल में संचालित ट्रक ऑनर अंदर से टूट गए हैं, ईएमआई नही देने के कारण कई मालिको ने ट्रक बेच दिया है,कई ट्रक खड़ा खड़ा सड़ गए हैं,उससे जिनको रोजगार मिलता था वह पलायन कर चुके हैं,सबसे पहले ट्रक ऑनर को जो क्षति हुई है,उनको मुआवजा देने की बात की जाए,उसकी भी लड़ाई लड़े ट्रक वाले और लोकल लोग। उन्होंने कहा के पिछले चार साल में सबको बर्बाद कर दिया गया है तब कहीं जाकर लोकल सेल सामने आया है।

भाकपा माले नेता ने कहा कि सीसीएल को 6 किलोमीटर के अंदर लोकल लोगो को पानी,बिजलीरोजगार,शिक्षा,अस्पताल,रोड,सुरक्षा, खेल का मैदान पार्क,लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लोकल स्तर पर जो लोग कोयला बेचकर अपना परिवार चलाते है उनके बारे में भी सीसीएल को सोचने की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोकल लोगो के साथ है, लोकल स्तर पर माले की कमिटी बनेगी, पुराने माले के लीडर और मेंबर को एकत्रित किया जाएगा और सिस्टम में गड़बड़ी होने के वावजूद हल्ला बोल किया जाएगा।

लोकल मजदूर अपनी हक की आवाज को बुलंद करने के लिए माले के साथ जुड़कर रहें। जैसे हरेक आंदोलन में साथ रहते थे,सत्ता से चिपकना एक दिखावे के जैसा होना चाहिए।कहा, सत्ता आती है जाती है,ध्यान रहे। उन्होने कहा कि वरना फिर एमपीएल जैसा गाज गिरेगी, उस समय दिक्कत होगी,लोकल लोग हमेशा एलर्ट मोड में रहे।

गिरिडीह में सीसीएल की कब्रीबाद से लोकल सेल हुई शुरू, जेएमएम विधायक ने किया उद्घाटन


गिरिडीह: गिरिडीह में सीसीएल प्रक्षेत्र के कबरीबाद माइंस से लगभग चार वर्ष बाद लोकल सेल शुरू होने से मजदूरों में खुशी का संचार हुआ है।

जिस हेतु गुरुवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए।उन्होंने विधिवत रूप से रोड सेल का उद्घाटन किया। खदान के पुनः शुरू होने और लोकल सेल के चालू होने से गिरिडीह के बनियाडीह में छाई वीरानी अब खत्म हो गई। वहीं अब बड़े पैमाने पर ट्रक मालिक, स्थानीय मजदूरों और डीईओ होल्डर को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि पूरा बनियाडीह इलाका इसी कोयला खदान पर निर्भर रहा है।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि विगत चार वर्षो से कबरीबाद से लोकल सेल पूरी तरह से बंद था।

जिसके कारण कोलियरी के सभी स्टेक होल्डर्स, मजदूर, सरदार, ट्रक ऑनर्स व व्यापारी प्रभावित हो रहे थे। जिसे देखते हुए काफी अथक प्रयास करने के बाद न सिर्फ कोयला शुरू कराया गया है बल्कि माइंस से लोकल सेल भी शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने कोयला मंत्रलाय के अधिकारियों पर जमकर बरसते हुए कहा कि एक साजिश के तहत गिरिडीह सीसीएल के इस कोयला खदान को केंद्र सरकार ने बंद किया था।जिसका मकसद सिर्फ हेमंत सरकार को बदनाम करना था।

मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जेएमएम नेता हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, सईद अख्तर, देवराज, दिलीप रजक, दिलीप मंडल, कौलेश्वर सोरेन, नारायण दास, खूबलाल दास, मेघलाल दास, गोपाल शर्मा, चांद रशीद, सुमित कुमार समेत काफी संख्या में यूनियन के नेता और कार्यकर्ता समेत मजदूर शामिल थे।

गिरिडीह वज्रपात की चपेट में सात दुधारू पशुओं की हुई मौत

गिरिडीह :अचानक मौसम में आई बदलाव से जहां लोगों को तपती गर्मी से निजात मिली,वहीं रह रह कर गुरुवार को देर शाम तक हो रही वर्षा के साथ गड़गड़ाहट और वज्रपात से लोग परेशान रहे।वहीं जिले भर से जनोमाल के नुकसान की सूचना आती रही।

इसी क्रम में जिले में गांवा थाना इलाके के कारीपहरी गांव में भी वज्रपात हुआ। जहां एक झटके में सात पशुओं की मौत हो गई। दोपहर हुए घटना के दौरान सातों मवेशी एक बड़े पेड़ के नीचे चर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम में बदलाव आया, बारिश के साथ बिजली भी कड़कना शुरु हो गया। जिसे एक साथ सात मवेशी चपेट में आ गए।

जिससे मौके पर ही सातों पशुओं की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव के राजो मंराडी के चार मवेशियों के साथ मठु मुर्मु के दो मवेशी और भैया टुडु के एक मवेशी की मौत आसमानी कहर की चपेट में आने से हो गई।

मवेशियों की मौत ने गांव के आदिवासी समुदाय को भी परेशानी में डाल दिया है। क्योंकि जीवन-यापन का सहारा ग्रामीणों के लिए यही मवेशी थे। इस दौरान तीनों ग्रामीणों को करीब एक लाख के नुकसान की बात कही जा रही है, क्योंकि सभी दूधारु मवेशी ही आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है।

गिरीडीह: प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व प्रदूषण को कम करने हेतु मिशन लाईफ के उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला

गिरिडीह:आज डीआरडीए सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं प्रदूषण को कम करने हेतु मिशन लाईफ (लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरोमेंट) के क्रियान्वयन से संबंधित जिला स्तरीय उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा ने कहा कि लाईफ मिशन अंतर्गत बताये गये कार्यों को पूरा करना है। सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय में जल संरक्षण, पौधरोपण आदि कार्यों को अवश्य करें। यह सिर्फ आज नहीं बल्कि आनेवाले भविष्य के लिए भी अच्छा होगा। इसमें मनरेगा अंतर्गत भी कार्य किये जाने हैं उन्हें अवश्य कर लें। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जल संरक्षण और पंर्यावरण बचाव की दिशा में कार्य करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

डीआरडीए निदेशक ने कहा कि सौर उर्जा से संचालित पेयजलापूर्ति में कई स्थानों पर नल टूटे हुए हैं जिससे पानी बर्बाद होता है, इसे ठीक करा लें। हर गांव में एक मिशन चलायें और ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित करें। मनरेगा में मानव दिवस की स्थिति ठीक करें। ग्रामीणों के सहयोग से तालाबों की सफाई करायें ताकि बारिश के पानी का ज्यादा से ज्यादा संधारण हो सके। पंचायतों में बने नाडेप का इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। साथ ही, मॉडल नाडेप तैयार कराएं।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक के द्वारा मिशन लाईफ के उदेश्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मिशन लाईफ अंतर्गत माह मई, 2023 से 05 जून, 2023 तक वृहद जागरूकता एवं मोबिलाइजेशन कार्यक्रम चलाया जाना है। वर्ष 2023-28 सौ करोड़ भारतीय एवं विदेशी नागरिकों तक इस मिशन को पहुंचाना है। लोगों में जल संग्रहण, वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के खपत को कम करने, गीले एवं सूखे कचरे का उचित प्रबंधन, बिजली का आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग करने के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा देना है। वर्ष 2028 तक भारतवर्ष के 80 प्रतिशत गांव को पर्यावरण समृद्धि बनाना इस मिशन का उदे्श्य है। जिला समन्वयक द्वारा कार्यक्रम में बागवानी, नाडेप/वर्मी कंपोस्ट, जल संरक्षण, बायो गैस प्लांट की उपयोगिता, उर्जा की बचत, ई-कचरा कम करने, स्थायी खाद्य प्रणाली विकसित करने, कचरा प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैला के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण, प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव को कम करने, कचरा प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की खपत कम करने, जल संरक्षण, जैविक खेती के तरीके अपनाने, बिजली की खपत कम करने, वायु प्रदूषण को कम करने, पौधरोपण, वन व वन्य जीव संरक्षण, पर्यावरण के मुद्दों पर अन्य लोगों को जागरूक करने आदि की शपथ दिलायी गयी।

उक्त कार्यक्रम में निदेशक, डीआरडीए, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, डीआरडीए की परियोजना अर्थशास्त्री समेत अन्य उपस्थित थे।

उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह:आज समाहरणालय परिसर में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस संबंध में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है।

रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

एक ही रात तीन घरों से समान,नगदी व कीमती जेवरात की हुई चोरी

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के दोन्दलो में एक ही रात तीन घरों में चोरों ने हाथ साफ किया।बता दें कि चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि बीती रात चोरों ने तीन घरों में घुसकर लाखों रुपए के सामान सहित कीमती जेवरात लेकर चलते बने और घरवालों को भनक भी नहीं लगी। तपती गर्मी को देखते हुए घर के लोग रात में छत के ऊपर सोए हुए थे।जबकि घर के ग्राउंड फ्लोर से चोरों ने सामान सहित नगदी लेकर के नौ दो ग्यारह हो गए।

दोंदलों पंचायत के बसरिया में बंधन महतो के घर से सोने के चैन, चांदी के पायल, तीन जोड़ा चांदी के मठिया, 5 जोड़ा लाकेट, 20 तौला कंगन,पांच हजार नगदी जबकि राजू महतो के यहां से सोना के तीन चैन, चांदी का पायल चार जोड़ा, सोना का कान बाली तीन जोड़ा, सोना की अंगूठी 1 पीस, दो जोड़ा सोना का चूड़ी, सोने का एक जोड़ा पोला, नगदी सात हजार तथा चुकनी में भरकर रखे हुए ₹250 लेकर के चलते बने। वही रतन महतो के घर से एक जोड़ा पायल एक हजार रुपए नगदी सहित कई सामान लेकर के चलते बने।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया तुलसी महतो, अभिषेक आजाद, होरि साव, खूबलाल महतो, रामेश्वर साहू, रमेश कुमार, कालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया महेश महतो, निर्मल महतो सहित कई ग्रामीण पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी लिया।

गिरिडीह: बिजली बिल वसूली को लेकर कैंप का आयोजन

गिरिडीह:जिले में जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ चौक पर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति विभाग जमुआ की ओर से बिजली बिल वसूली सह बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2022 को लेकर कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में सियाटांड़,चिलगा,गोरो इत्यादि पंचायत के कई बिजली उपभोक्ता ने अपना बकाया बिल जमा किया ।वहीं बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2022 का भी लाभ लिया।

बिजली कर्मी जूनियर लाईनमैन सरफराज आलम ने कहा कि वरीय आला अधिकारी के निर्देश पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्थानीय उपभोक्ताओ ने अपना बिजली बिल जमा किया।

इसके साथ ही दर्जनों उपभोक्ता ने बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ लिया।

ऊर्जा मित्र सुनील राणा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विभाग की ओर से कैंप आयोजन होने से लोग आसानी से अपना बिल जमा एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेते हैं।मौके पर टेक नारायण यादव, जहांगीर आलम,ऊर्जा मित्र सुशील कुमार वर्मा इत्यादि कर्मी के साथ सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे।