दुमका : भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा ने सरकार से मांगा ओबीसी आरक्षण, डॉ0 लुईस ने कहा - पूर्व सीएम ने शुरू कराया था सर्वे
दुमका : राज्य में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा ने गुरुवार को पुराने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया।
बाद में पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार साह ने की।
पार्टी नेत्री एवं पूर्व मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार चुनाव में किये गए अपने वायदे को पूरा करने में लगातार विफल साबित हो रही है। सरकार के कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण लागू करने का वायदा हेमंत सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में की थी लेकिन आज राज्य के सात जिलों के ओबीसी आरक्षण को शून्य कर दिया। पिछड़ी जातियों के अभ्यर्थियों को आज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रघुवर दास ने ओबीसी आरक्षण की मांग को गंभीरता से लिया था। पूर्व सीएम ने एक पत्र जारी कर सर्वे का आदेश भी दिया था लेकिन भाजपा सरकार की सत्ता में पुनर्वापसी नहीं होने की वजह से ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अधूरा रह गया। कहा कि ओबीसी को उनका हक व अधिकार मिलना चाहिए।
मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर प्रजापति ने कहा कि पार्टी ने सरकार से जिन जिलों में आरक्षण शून्य कर दिया गया वहाँ 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करती है। सरकार पिछड़ा विरोधी फैसला लेना बंद करें।
अगर ओबीसी आरक्षण पुनः बहाल नहीं हुआ तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी।
मोर्चा नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए आयोग गठन एवं ट्रिपल टेस्ट सर्वे शुरू करवाने, मनरेगा मजदूरों को नियमित रोजगार, नियमित मजदूरी भुगतान एवं आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को दिलाने की भी मांग करती है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बिनोद शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष निवास मंडल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल, अक्षय यादव, मनीष कुमार, दिनेश सिंह, मदन पदार, मुकेश कुमार, संजय मंडल, पंकज वर्मा, दीपक सिंह संजय पंडित, ओम केसरी, मनोज यादव, नरेश मंडल, श्यामसुंदर मंडल, रोहित नंदी, छोटेलाल मंडल, प्रदीप शाह, गिरधर दास, नीरज भंडारी, ब्रांड गुप्ता सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 26 2023, 21:41