नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा कई वार्डो में जाकर सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का किए निरीक्षण, पदाधिकारियों को मिला यह निर्देश
गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर निगम क्षेत्र के मानपुर के वार्ड संख्या 47, 48, 49, 50, 51, 53 की सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किए।
निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई, उप नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। खजहापुर में वार्ड के सफाई कर्मियों से सफाई कराई जा रही थी, नाली सफाई हेतु वार्डवार दिए गए मजदूर में से 05 मजदूर से नाली की सफाई कराई जा रही थी, सफाई पर्यवेक्षक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की 05 मजदूर दूसरी पाली में लगेगा, नगर प्रबंधक को दूसरी पाली में मजदूरों की उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया वार्ड संख्या 48, 49 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव करते हुए पाया गया।
वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान वार्ड संख्या 49 में दो दैनिक सफाई कर्मी विगत लगभग एक माह से कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहें है, उन दोनो दैनिक सफाई कर्मियों के स्थान पर दूसरा दैनिक सफाई कर्मी को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया। नाला की सफाई का निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि नाला पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण मशीन से सफाई नहीं हो पा रही है एवं नाला में पानी का बहाओ भी बाधित होता है यह सुन नगर आयुक्त निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी मानपुर को अतिक्रमण की मापी हेतु पत्र दें। साथ ही नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सफाई पर्यवेक्षक को मॉनसून को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नाला और नालियों की सफाई पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
May 26 2023, 21:14