मन का मिलन पखवाड़ा 29 मई से 14 जून 2023 तक होगा आयोजित
हजारीबाग जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तर पर 29 मई से 14 जून तक जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाएगा।
डालसा सचिव गौरव खुराना ने बताया कि 29 मई को टाटीझरिया, 30 मई को सदर, 31 मई को कटकमसांडी, 1 जून को केरेडारी, 2 जून को पदमा व डाड़ी, 3 जून को चुरचू, 5 जून को बरही, 6 जून को बड़कागांव, 7 जून को कटकमदाग, 8 जून को दारू, 9 जून को इचाक, 10 जून को विष्णुगढ़, 12 जून को चौपारण, 13 जून को चलाकुशा एवं 14 जून को बरकट्ठा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में आम लोगों को संविधान एवं विधि द्वारा प्रदान मौलिक अधिकार, सामान्य कानूनी प्रावधान सहित सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया आदि के बारे में लोगों जानकारी दी जाएगी।
स्वास्थ्य, चिकित्सा, समाज कल्याण, पेंशन, राशन, बिजली, पानी, श्रम आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई एवं समाधान कर आम लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। शिविर में पैनल अधिवक्ता, सदस्य एल०ए०डी०सी०. मध्यस्थ एवं सदस्य, स्थायी लोक अदालत
सहित स्थानीय प्रखण्ड व अंचल स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
May 26 2023, 20:22