गिरिडीह: भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा- कोलियरी क्षेत्र के लोकल मजदूर और जनता को एलर्ट मोड में रहने की जरूरत है
गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा है कि गिरिडीह में सीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में लोकल लोगो में बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक है,इसे खत्म करने की पहल होनी चाहिए,चार साल से ट्रक ऑनर लगातार आंदोलन कर रहे थे,तब जा कर जीत मिली है।
ज्ञात होगा कि कई नेताओं के भीतरघात के कारण गिरिडीह में एमपीएल की इंट्री हुई थी।कहा,उस समय वही एमपीएल लाने वाले बाहरी डंफर को चलाने के लिए रात दिन एक कर दिए थे।लोकल मजदूरो को काम करने नही दिया जा रहा था और अब दोहरी नीति की जा रही है,इसलिए संभल कर चलने की जरूरत है।
लोकल सेल में संचालित ट्रक ऑनर अंदर से टूट गए हैं, ईएमआई नही देने के कारण कई मालिको ने ट्रक बेच दिया है,कई ट्रक खड़ा खड़ा सड़ गए हैं,उससे जिनको रोजगार मिलता था वह पलायन कर चुके हैं,सबसे पहले ट्रक ऑनर को जो क्षति हुई है,उनको मुआवजा देने की बात की जाए,उसकी भी लड़ाई लड़े ट्रक वाले और लोकल लोग। उन्होंने कहा के पिछले चार साल में सबको बर्बाद कर दिया गया है तब कहीं जाकर लोकल सेल सामने आया है।
भाकपा माले नेता ने कहा कि सीसीएल को 6 किलोमीटर के अंदर लोकल लोगो को पानी,बिजलीरोजगार,शिक्षा,अस्पताल,रोड,सुरक्षा, खेल का मैदान पार्क,लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लोकल स्तर पर जो लोग कोयला बेचकर अपना परिवार चलाते है उनके बारे में भी सीसीएल को सोचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोकल लोगो के साथ है, लोकल स्तर पर माले की कमिटी बनेगी, पुराने माले के लीडर और मेंबर को एकत्रित किया जाएगा और सिस्टम में गड़बड़ी होने के वावजूद हल्ला बोल किया जाएगा।
लोकल मजदूर अपनी हक की आवाज को बुलंद करने के लिए माले के साथ जुड़कर रहें। जैसे हरेक आंदोलन में साथ रहते थे,सत्ता से चिपकना एक दिखावे के जैसा होना चाहिए।कहा, सत्ता आती है जाती है,ध्यान रहे। उन्होने कहा कि वरना फिर एमपीएल जैसा गाज गिरेगी, उस समय दिक्कत होगी,लोकल लोग हमेशा एलर्ट मोड में रहे।
May 26 2023, 18:07