28 मई को प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगेगा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, प्रसिद्ध डॉक्टरों देंगे चिकित्सीय परामर्श
गया। शहर के गेवाल बीघा, डीएम आवास के समीप मोहन नगर स्थित प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 28 मई को निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प लगेगा।
इसकी जानकारी प्रसिद्ध सर्जन, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 जेपी सिंह ने दी है। डॉ0 जेपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 मई को प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जाएगा जिसमें कैंप में आने वाले लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।
निशुल्क कैंप में हड्डी, नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नूपुर प्रकाश, जनरल फिजिशियन, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ ए रहमान, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ अजाद मीना, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्वर्ण लता के द्वारा कैंप में निशुल्क जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।
साथ में निशुल्क कैंप में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा भी दी जाएगी। डॉ जेपी सिंह ने गया जिले वासियों समेत मगध वासियों से अपील किया है कि अगर किसी रोग से पीड़ित है तो उसे छुपाए नहीं बल्कि डॉक्टर से मिलकर सही टाइम पर इलाज कराएं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 26 2023, 17:27