गिरिडीह में सीसीएल की कब्रीबाद से लोकल सेल हुई शुरू, जेएमएम विधायक ने किया उद्घाटन
गिरिडीह: गिरिडीह में सीसीएल प्रक्षेत्र के कबरीबाद माइंस से लगभग चार वर्ष बाद लोकल सेल शुरू होने से मजदूरों में खुशी का संचार हुआ है।
जिस हेतु गुरुवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए।उन्होंने विधिवत रूप से रोड सेल का उद्घाटन किया। खदान के पुनः शुरू होने और लोकल सेल के चालू होने से गिरिडीह के बनियाडीह में छाई वीरानी अब खत्म हो गई। वहीं अब बड़े पैमाने पर ट्रक मालिक, स्थानीय मजदूरों और डीईओ होल्डर को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि पूरा बनियाडीह इलाका इसी कोयला खदान पर निर्भर रहा है।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि विगत चार वर्षो से कबरीबाद से लोकल सेल पूरी तरह से बंद था।
जिसके कारण कोलियरी के सभी स्टेक होल्डर्स, मजदूर, सरदार, ट्रक ऑनर्स व व्यापारी प्रभावित हो रहे थे। जिसे देखते हुए काफी अथक प्रयास करने के बाद न सिर्फ कोयला शुरू कराया गया है बल्कि माइंस से लोकल सेल भी शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने कोयला मंत्रलाय के अधिकारियों पर जमकर बरसते हुए कहा कि एक साजिश के तहत गिरिडीह सीसीएल के इस कोयला खदान को केंद्र सरकार ने बंद किया था।जिसका मकसद सिर्फ हेमंत सरकार को बदनाम करना था।
मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जेएमएम नेता हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, सईद अख्तर, देवराज, दिलीप रजक, दिलीप मंडल, कौलेश्वर सोरेन, नारायण दास, खूबलाल दास, मेघलाल दास, गोपाल शर्मा, चांद रशीद, सुमित कुमार समेत काफी संख्या में यूनियन के नेता और कार्यकर्ता समेत मजदूर शामिल थे।















May 26 2023, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k