/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन पर असर, उपायुक्त ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की Hazaribagh
आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन पर असर, उपायुक्त ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की


हज़ारीबाग: उपायुक्त ने कहा है कि देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर बिजली के तार, पोल,पेड़ के गिरने से जनजीवन पर असर पड़ा है। अतः उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस हालात में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, जिला प्रशासन की नगर निगम, वन विभाग एवं बिजली विभाग को पूरी मुस्तैदी से रोड पर गिरे पेड़ों की डालियों,बिजली के तारों आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

पूरी टीम समन्वय के साथ जन जीवन को सामान्य करने तथा क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तारों का आकलन कर बिजली आपूर्ति के कवायत में जुट गईं है।

उपायुक्त ने लोगों से कहा है कि जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी।

हज़ारीबाग/कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

कृषि, पशुपालन, बागवानी, आत्मा आदि विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसानों, पशुपालकों सहित अन्य कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कृषि व संलग्न क्षेत्र के माध्यम से किसानों को जोड़ कर किसानों उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाभुकों के चयन में पारदर्शिता लाने, उनको समय समय पर इन क्षेत्र के नवीनतम तकनीक के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित कर जागरूक करने एवं योजना के लाभुकों की सतत निगरानी कर विभाग से जोड़ कर रखने को कहा। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुखाड़ राहत योजना की राशि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने सहित आवश्यकता का आकलन कर विभाग से आवंटन मांग करने को कहा।

केसीसी के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित बैंको के साथ समन्वय करते हुए आवेदन का निष्पादन करने एवम योजना से और किसानों को जोड़ने के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए पशुपालन अधिकारी को पशुओं के सप्लायर को ज़िला में सही गुणवत्ता और तय मानक वाला पशु उपलब्ध कराने के लिए पहल करने का निर्देश दिया। बागवानी विभाग को मानसून से पूर्व समाहरणालय, परिसदन, सरकारी आवास आदि सरकारी भवन परिसर में अर्बन फार्मिंग योजना के तहत् फलदार, औषधीय पौधा का रोपण कराने को कहा। आत्मा को गोबरधन योजना के तहत् अपशिष्ट प्रबंधन हेतु गोबर व बायो गैस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप आदि कराने का निर्देश दिया। मोटा अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का चयन कर उत्तम किस्म का बीज वितरण हेतु पूर्व से तैयारी कर लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

साथ ही कृषि क्षेत्र में ज़िला में संभावनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार व ज़िला प्रशासन स्तर से डीएमएफटी मद से दी गई योजना को निरंतर मॉनिटरिंग कर योजना की सफ़लता सुनिश्चित करने को कहा।

हज़ारीबाग: 26 मई को रिलीज़ होगी खोरठा फ़िल्म “ऐहे तो जीवन”

हज़ारीबाग: गीताज्ञान फ़िल्मस के बैनर तले बनी खोरठा फ़िल्म ऐहे तो जीवन 26 मई 2023 को रिलीज़ हो रही है ।फ़िल्म के निर्माता ज्ञान चंद्र पांडेय और सह निर्माता गीता देवी है वहीं कहानी, गीत, सम्पादन, संवाद और निर्देशन कमलेश पाण्डेय ने किया है।

फ़िल्म के नायक के रूप में धनबाद के कमलेश पांडेय और नाईका के रूप में कलकत्ता की रूपांजलि रॉय नज़र आयेंगे, इसके साथ ही मुख्य किरदार में हजारीबाग़ के तापस चक्रवाती, मुकेश राम प्रजापति, आनंद साहा, विशाल बंसल, कलकत्ता के तपन मल्लिक, देवाशीष भद्र, धनबाद के बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा , भीम लाल महतो, मानस पाल , आकाश सहाय, ऋषभ राज पाण्डेय, घनश्याम महतो, नरेश महतो, महानन्द महतो, नीरज गुप्ता ,दिशानी दत्ता, दिव्या सहाय, शैव्या सहाय, रवि पाण्डेय, राँची से दीपक लोहार, कोडरमा से सुधीर पांडेय, सुमन सोनकर, दीपक कुमार, रामगढ के विक्रांत गुप्ता, अमित राज, गढवा से दिव्य प्रकाश शुक्ल सहित झारखंड के 75 से भी अधिक कलाकार बेहतरीन अभिनय करते हुय नज़र आयेंगे।

यह फ़िल्म 26 मई को लक्ष्मी सिनेमा हॉल - हजारीबाग़, श्री प्लाजा (हरिणा) - बाघमारा, पूजा टाकीज - धनबाद , स्वास्तिक टाकिज - कतरास में रिलीज़ हो रही है।

फिल्म की कहानी 1970-80 दशक के आसपास धनबाद के तोपचाँची की सुरमयी पहाड़ियों के गोद मॆ बसे सुंदर गाँव भवानीपुर के ग्रामीणों के सुख-दुख, संस्कृति, सामाजिक ताने-बाने तथा संघर्षो पर आधारित विशुद्ध पारिवारिक फिल्म है ।  फ़िल्म के नायक, लेखक तथा निर्देशक कमलेश पाण्डेय ने कहा कि हजारीबाग सहित झारखंड के तमाम दर्शकों से फिल्म " ऐहे तो जीवन " की पूरी टीम यह विनती करती है की आप सपरिवार इस फिल्म को देखें और झारखंड के कलाकारों की हौसला अफजाई करें ।

नगर निगम की टीम द्वारा पॉलिथीन कैर्री बैग बैन करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

हज़ारीबाग: नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार हजारीबाग टीम द्वारा लगातार प्रतिबंधित पॉलीथीन कैरी बैग के उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

 नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।इस माह अब तक लगभग 75000 रुपए वसूला गया है।

सभी शहरवासियों से अनुरोध है कि वे खरीदारी करने के लिए घर से थैला ले कर जाए , तथा दुकानदार भी ग्राहकों को थैला लाने का अनुरोध करे साथ ही साथ वे अपने पास 75 माइक्रोन एवं उससे अधिक का पॉलीबैग ही अपने पास रखे। यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा।

विधायक की पहल पर झरिया के कई क्षेत्रों में बिजली पोल लगाने का काम हुआ शुरू


झरिया: विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पहल पर झरिया के आशा बिहार कालोनी, लिलोरी पत्थरा, बालू गद्दा में विद्युत पोल लगाने का काम बुधवार से शुरू किया गया। जिसपर स्थानीय लोगों ने खुशु जाहिर करते हुए विधायक के प्रति आभार जताया।

 लोगों ने बताया कि विगत 25 वर्षों से उक्त क्षेत्र में विद्युत पोल नहीं लगा हुआ था, इस कारण दुर दराज से किसी तरह बांस के सहारे विद्युत तार ला कर विद्युत संयोग लेते थे। इस समस्या से आये दिन जान माल को खतरा रहता था। 

इस समस्या से पिछले दिनों विधायक को अवगत कराया गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए पूर्णिमा नीरज सिंह ने बिजली जीएम से वार्ता कर तत्काल उक्त स्थानों पर विद्युत पोल व तार लगवाने का निर्देश दिया था।

 तत्पश्चात विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उक्त क्षेत्र का सर्वे कर पोल व तार लगाने की स्वीकृति दी तत्पश्चात बुधवार से पोल लगाने के लिए गड्ढा करने का काम शुरू किया गया। 

मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, प्रीतम रवानी, महेश शर्मा, दीपक शर्मा सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

चौपारण प्रखंड के सीमावर्ती सुदूर भगहर पंचायत अंतर्गत परसातरी गांव में लगा जनता दरबार


हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के भगहर में बुधवार को प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त नैसी सहाय ने कहा कि सुदूरवर्ती भगहर पंचायत की भौगोलिक स्थिति एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से ज़िला एवं राज्य हित में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सड़क को बारहमासी पूर्ण पक्की सड़क से जोडा जाएगा।

 जल्द काम प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भगहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है, प्रशासन सुदूरवर्ती गांवों में भी सरकार की योजना पहुचे इसके लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि विकास कार्यों को प्रभावी बनाने एवम तेज़ी से योजना के क्रियान्वयन में लोग भागीदारी करें एवं प्रशासन का सहयोग करें। लोग सरकार की योजना की जानकारी रखें एवं योजनाओं से लाभान्वित हो। 

पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती पंचायत भगहर में अच्छी सड़क हो इसके लिए प्रशासन ने चौपारण से भगहर तक जर्जर सड़क के जीर्णोधार की स्वीकृति प्रशासन की ओर से दी गई है। इससे आम लोगो को प्रखंड मुख्यालय तक आवागमन में सुविधा सहित पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही यहां विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जल्द ही पुलिस पिकेट बनाया जायेगा।

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि भगहर जैसा सुदूरवर्ती पंचायत में जिला प्रशासन का पहुंचना सरकार एवं प्रशासन की लोगों के प्रति संवेदनशीलता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हर सुदूरवर्ती गांवों तक सरकार की योजना प्रभावी तरीके से पहुंचे और जनसमस्याओं का समाधान कर लोगों को उनका हक मिले इसके लिए ज़िला प्रशासन एवं सरकार स्तर पर हमेशा से बात उठाता रहूंगा। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भगहर में आकर जनसमस्याओं को सुनने और सड़क समस्या का समाधान करने के लिए आभार जताया।

समेकित विकास केंद्र, परसातरी में लोगों के बीच परिसंपतियों का वितरण,उद्घाटन,शिलान्यास सहित लाभुकों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित।

मौके पर बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना के तहत् 3 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, 2 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। 

मनरेगा योजना के तहत् बागवानी के एक, कूप निर्माण के तीन, मिट्टी मोरम के एक, दीदी बाड़ी के पांच जॉब कार्ड के पांच लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया गया। जेएसएलपीएस के मध्यम से बालाजी महिला मंडल भण्डार, प्रिया महिला मंडल लोहरा, द्रोपती महिला मंडल भगहर सहित तीन सखी मंडलों को तीस-तीस हज़ार मूल्य के कुल नब्बे हजार रुपए का क्रेडिट लिंकेज तथा दो लाभुकों को फूलो झानो योजना से 50 हज़ार रुपए का राशि सम्मानजनक व्यवसाय के लिए दिया गया। आपूर्ति विभाग के माध्यम से 15 लाभुको को हरा राशन कार्ड का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 31 लाभूकों के बीच पेंशन योजना से जोड़ कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल विकास योजना के तहत् सुरेश यादव, चंचला कुमारी, शोभा कुमारी सहित तीन लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल दिया गया।

 कृषि विभाग के माध्यम से केसीसी योजना से 15 लाभूकों के बीच पास बुक वितरित की गई। पेयजल विभाग द्वारा 2058 घरों को नल जल योजना से लाभान्वित किया गया। गव्य विभाग की ओर से दो लाभुकों के बीच दो-दो गाय की योजना से लाभान्वित किया गया।

स्टॉल लगाकर लाभुकों को दी गई जानकारी

  

विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभुकों के आवेदन स्वीकार किया गया एवं स्टॉल के माध्यम से कुछ लाभुकों को तात्कालिक लाभ प्रदान किया गया।

हजारीबाग झील में वाटर स्पोर्ट्स ड्रैगन बोट खेल प्रशिक्षण केंद्र खोलने को लेकर एचडीडीबीए के पदाधिकारियों ने सदर विधायक से की मुलाकात

हजारीबाग:- बुधवार को विधायक सेवा कार्यालय सभागार में हजारीबाग जिला ड्रैगन बोट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात की और हजारीबाग झील में वाटर स्पोर्ट्स ड्रैगन बोट खेल का प्रशिक्षण केंद्र खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एचडीडीबीए के कन्वेनर आलोक कुमार और सेक्रेटरी समीर कुमार अम्बष्ठ ने विधायक मनीष जायसवाल को इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन से अनुरोध किया कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के हजारीबाग झील में वाटर स्पोर्ट्स ड्रैगन बोट खेल का विशेष प्रशिक्षण हेतु एक एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने हेतु झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन हजारीबाग के द्वारा हजारीबाग झील में विभिन्न आधारभूत संरचना सहित 10 सीटर 6 पीस, 20 सीटर 4 पीस, 30 सीटर 2 पीस ड्रैगन बोट सेट, लाइफ जैकेट सहित उपलब्ध कराने की दिशा में यथाशीघ्र अपने स्तर से उचित कार्रवाई करें। 

आलोक कुमार और समीर कुमार अम्बष्ठ ने जानकारी देते हुए विधायक मनीष जायसवाल को बताया कि भारतीय ड्रैगन बोट महासंघ के निर्देशानुसार ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ झारखंड, उपायुक्त, हजारीबाग की अध्यक्षता- सह- जिला प्रशासन हजारीबाग की देखरेख एवं हजारीबाग जिला ड्रैगन बोट संघ के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर घाटी, बरही (तिलैया डैम) में आगामी दिनांक 15 जून 2023 से 18 जून 2023 तक के 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें करीब 20 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। जिसे लेकर हजारीबाग के युवक युवतियों के प्रशिक्षण हेतु यहां विशेष प्रशिक्षण अति आवश्यक है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने संबंधित पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि जिन से बेहतर होगा छड़वा डैम में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करें। उन्होंने आश्वस्त भी किया की आपके इस नेक और बेहतर कार्य में हर संभव सहयोग करेंगे ।

हजारीबाग:चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही पंचायत स्थित बाजार टांड़ स्वर्गीय टेकलाल महतो स्मृति भवन में भाजपा कार्यसमिति की बैठक की गई

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही पंचायत स्थित बाजार टांड़ स्वर्गीय टेकलाल महतो स्मृति भवन में भाजपा कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता चुरचू मंडल अध्यक्ष श्री मुरारी सिंह, वा संचालन रोहित महतो ने किया।

इस बैठक में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम जो 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम होना है मंडल स्तरीय उस पर चर्चा किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा सांसद प्रतिनिधि संजय साव, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, चुरचू उप प्रमुख चौलेश्वर महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य श्रीमती आशा राय,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तालेश्वर महतो, मीना देवी,संजू देवी,सोभा देवी,सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थें।।

हजारीबाग:उपायुक्त ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में उत्तीर्ण हुए सभी सफल अभ्यार्थियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय ने 10वीं के परिणाम घोषित होने के उपरांत जिले के तमाम सफल अभ्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

उपायुक्त ने कहा कि आज पूरे जिला को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है,जिसके लिए विशेष रूप से सभी छात्र छात्राओ को बधाई देती हूं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। 

उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई दी।

हजारीबाग की बेटियों ने राज्य भर में बेहतर प्रदर्शन किया है। मैट्रिक परीक्षा के झारखंड टॉप- 10 में हजारीबाग की छह छात्राएं शामिल हैं। इनमें इंदिरा गांधी आवासीय बालिका प्लस टू हाइस्कूल की पांच छात्राएं है। 

राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाली दीक्षा भारती को 97.6 प्रतिशत, छठा स्थान पानेवाली निशा गुप्ता व सोनाली कुमारी को 97 प्रतिशत और सातवां स्थान पानेवाली सोनाली कुमारी व मैट्रिक परीक्षा में सफल इंदिरा गांधी नीरजा कुमारी को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं।

वहीं, राज्य भर में सातवां स्थान पानेवाली वर्षा कुमारी अमृतनगर हाइस्कूल, हजारीबाग की छात्रा है,उसे भी 97 प्रतिशत अंक मिले हैं।

बड़कागांव के विधायक अम्बा प्रसाद ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन से केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने की मांग की

हज़ारीबाग: बड़कागांव विधानसभा के विधायक अम्बा प्रसाद ने झारखंड के राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन से मिलकर केबी महिला कॉलेज हजारीबाग में इंटर की पढ़ाई को चालू रखने की मांग की है।

इस संदर्भ में महामहिम के समक्ष हजारीबाग जिले में स्थित केबी महिला महाविद्यालय के इंटर संकाय के शिक्षकों द्वारा समर्पित अभ्यावेदनन का मूल रूप कॉपी संलग्न करते हुए कही है कि हजारीबाग जिले में स्थित केबी महाविद्यालय विगत 1974 से शहर के एकमात्र पूर्णत: महिलाओं को समर्पित महाविद्यालय है जहां लाखों की संख्या में छात्राओं ने शिक्षा प्राप्त किया है।

 वर्तमान में उक्त महाविद्यालय में कला संकाय XI एवं XII में 2021-23 में 1024 तथा 2022 2024 में 1024 व वाणिज्य संकाय XI एवं XII में 2021 2023 में 2022 2024 में 1024 अर्थात एक समय में इंटरमीडिएट की लगभग 4,000 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय की बहुलता है।

उन्होंने कहा कि इंटर संकाय के शिक्षकों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन अनुसार केबी महाविद्यालय हजारीबाग की वर्तमान प्राचार्या डॉक्टर किरण द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं महाविद्यालय में कक्षों की कमी का हवाला देते हुए इंटर की पढ़ाई महाविद्यालय में बंद करने की पहल करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय तथा अन्य के साथ पत्राचार किया जा रहा है। 

इस संबंध में महामहिम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधायक ने कहा है कि केबी महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद करने का निर्णय जिले के छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मियों के प्रति संवेदनहीनता के समान है, जिस पर तत्काल उचित निर्णय लिया जाए।