गुरुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत रघुनाथ खाप पंचायत में रिक्त पड़े सरपंच पद का हुआ उप चुनाव
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत रघुनाथ खाप पंचायत में रिक्त पड़े सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराई गई। उपचुनाव में मात्र अड़तीस प्रतिशत मतदाता अपना मत का प्रयोग किये।
गुरुआ के बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत रघुनाथखाप में कुल 8 हजार 1 सौ 7 मतदाता थे। इनमें मात्र 3 हजार 85 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। 3 हजार 85 मतदाता में 15 सौ 71 पुरुष एवं 15 सौ 14 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में प्राइमरी स्कूल नेमा बिगहा में मात्र अठारह प्रतिशत वोट पड़ा।
इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 7 सौ 61 थी। जिसमे मात्र 1 सौ 39 वोट पड़े। गुरुआ के रघुनाथखाप पंचायत में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। गुरुआ के रघुनाथखाप पंचायत में हुई उपचुनाव में नही दिखा उत्साह ग्राम पंचायत रघुनाथखाप में रिक्त पड़े सरपंच का उपचुनाव में मतदाताओं में उत्साह नही दिखा। इस पंचायत में पंद्रह बूथ बनाया गया था। लेकिन सभी बूथों पर सन्नाटा पसरी रही। काफी कम संख्या में मतदाता अपने अपने घर से निकल कर बूथ पर पहुचे।
रिपोर्ट : दिलीप कुमार पांडेय।
May 25 2023, 20:26