दुमका : चेक पोस्ट पर जांच के दौरान जब्त वाहनों पर 6 घंटे के अंदर करनी होगी कार्रवाई
अवैध खनन व परिवहन के रोकथाम को लेकर कई निर्देश
दुमका : जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर नकेल कसने को लेकर जगह जगह पर बनाये गए चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पकड़े गए वाहनों पर छह घंटे के अंदर कार्रवाई करना होगा। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने संबंधित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि जांच के दौरान बेवजह गाड़ियों को खड़ा नहीं रखें और अधिकतम 6 घंटे में जरूरी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त श्री शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए जिले में संचालित चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दे कि जिले के हंसडीहा, विजयपुर पुल तथा सरस डंगाल में चेक पोस्ट बनाया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने चेक पोस्ट पर पत्थर बालू तथा कोयला ले जा रहे वाहनों की जांच करें और वैद्य दस्तावेज नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि माइनिंग चालान की ऑनलाइन जांच करें। वाहनों के दस्तावेज की भी जांच एम-परिवहन ऐप के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।
कहा कि आपके द्वारा संधारित पंजी की जांच की गई तो कई ऐसे वाहन पाए गए जिनका रजिस्ट्रेशन फेल होने के बावजूद उनके द्वारा परिवहन का कार्य किया जा रहा था। ऐसे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कहा कि अधिक से अधिक वाहनों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है और साक्ष्य पाया जाता है तो प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की भी जिम्मेवारी तय की जाएगी। कहा कि सरसडंगाल तथा गुहियाजोरी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विशेष ध्यान रखें कि बिना वैध दस्तावेज के किसी भी प्रकार के वाहन के द्वारा अवैध खनन कर परिवहन नहीं किया जा सके। चालान का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से करें साथ ही चालान में दिन, तिथि अवधि, गंतव्य स्थान, परिवहन किये जा रहे सामग्री की मात्रा, ओवरलोड है अथवा नहीं की जांच अवश्य किया जाय।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर किसी वाहन द्वारा डुप्लीकेट चालान प्रस्तुत किया जाता है ऐसे वाहनों पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट का उद्देश्य अवैध परिवहन को रोकना तथा राजस्व की क्षति को रोकना है। राजस्व की क्षति किसी भी परिस्थिति में नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। कांटा स्लिप तथा माइनिंग चालान का मिलान कर परिवहन की जा रही सामग्री की मात्रा की जांच करें। कहा कि पांच लाख रुपये के माध्यम से चेकपोस्ट पर आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा।
अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी बेवजह गाड़ियों को खड़ा नहीं रखें अधिकतम 6 घंटे में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी सहित विभिन्न चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 25 2023, 20:08