गया में शिव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ, भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई
गया। नगर प्रखंड के नैली पंचायत के दुबहल गांव में शिव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ किया गया।
पहले दिन गुरुवार को शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा दुबहल गांव से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो नैली, माड़नपुर के रास्ते हुए सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों रुकमणी तालाब पहुंची और जल भरा।
इसके बाद शोभा यात्रा पुन: यज्ञशाला पहुंचकर संपन्न हुई। शिव मंदिर जिर्णोधार प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर दुबहल गांव वासियों में उत्साह का माहौल देखा है। यह शिव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा यज्ञ 25 मई से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई है जो 29 मई को भगवान का स्थापना एवं पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे और प्रसाद वितरण से साथ समाप्ति होगी।
गया से मनीष कुमार।
May 25 2023, 18:43