*डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर । जिला अधिकारी संदीप कुमार ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं निर्माण कार्यो में प्रगति की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, लाभार्थीपरक योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं पोषण मिशन आदि की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की मॉनीटरिंग करते रहें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण किया जाए और किसी भी स्तर पर समस्या अथवा असंतोष की स्थिति में विभागीय समन्वयता स्थापित करते हुए ससमय उसका निस्तारण करा दिया जाए। समीक्षा बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने बच्चों, महिलाओं एव किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कुपोषण की स्थिति तथा उसमें सुधार आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिये गांवों में बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा करते हुये स्वयं गांवों का भ्रमण कर करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा सी.डी.पी.ओ. के कार्यप्रणाली एवं प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं गुणात्मक सुधार लाते हुये आंकड़ो की फीडिंग कराने तथा निरंतर आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर कार्यों का संचालन एवं सघन मानीटरिंग करते रहने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिला पोषण समिति के कार्यो एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा सम्बंधित विभागीय अधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए किया। उन्होंने जनपद में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पुष्टाहार, आयरन की गोली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार एवं कुपोषण से बाहर निकालने की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गॉवों में पुष्टाहार सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी निःशुल्क दवाओं के सेवन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार खाने के प्रति भी उन्हें शिक्षित और जागरूक करें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की दिशा में गुणात्मक तेजी लाते हुए तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वयता के साथ गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति दर्शाते हुए शत-प्रतिशत पात्र परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया और कहा कि गोल्डन कार्डधारकों को इससे मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे-एम्बुलेंस 108,102 की कार्यप्रणाली, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जनपद में नई सड़कों का निर्माण बिन्दु पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम द्वारा चिकित्सालयों के भवन निर्माण का कार्य सहित अन्य कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए हैण्ड ओवर कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो में प्रगति की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, पंचायत भवनों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वंय सहायता समूहो का गठन, मनरेगा के तहत कराये जा रहें कार्यो की स्थिति एवं प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, लाभार्थीपरक योजनाओं में, आधार सीडिंग कार्य की प्रगति, मत्स्य पालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, पेशन योजनाओं में भुगतान की स्थिति एवं नये आवेदकों की स्थिति, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला कल्याण, दिव्यांग विभाग, कौशल विकास मिशन, श्रमिको का पंजीकरण, रोजगार सृजन कार्यक्रम, सिचाई, पी0डब्लू0डी0 आदि विभागो द्वारा संचालित योजनाओं/निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय नायक, डी.सी. मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक लोकन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, डी.पी.आर.ओ. प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेती त्रिपाठी, सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
May 25 2023, 17:23