देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की हालत काफ़ी ख़राब: राजकुमार यादव पूर्व विधायक
गिरिडीह: धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि देश में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की हालत काफ़ी ख़राब है।
वे गिरिडीह में धनवार प्रखंड क्षेत्र के खैरीडीह के महुआटांड में बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले आयोजित मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मिलन समारोह की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कयूम अंसारी व संचालन माले नेता महेंद्र यादव ने किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के अहंकार को कर्नाटक के लोगो ने उसकी औकात बता दी। देश में लोकतंत्र, संविधान व जमहूरियत को बचाने के लिए 2024 में जनता भाजपा को उखाड़ कर पूरी तरह फेंक देगी। धनवार का यह इलाका प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है। लेकिन गांव हमारा,धरती हमारी पत्थर हमारा और यहां राज किसी और का चल रहा है। कहा कि बाबूलाल मरांडी कहते थे कुतूब मीनार से कूद जायेंगे लेकिन भाजपा में कभी नहीं जायेंगे।माले बराबर कहती थी कि बाबूलाल भाजपा का बी टीम है।बीते विधान सभा चुनाव मे लोगो नें बाबूलाल को झाविमो के नाम पर वोट दिया, लेकिन वह धोखा देकर वापस पुराने घर लौट गए।
पूर्व विधायक ने कहा कि वोट मिले या ना मिले लेकिन भाकपा माले अपना विचार कभी नहीं बदलती है। पिछले विधान सभा चुनाव में ओवेसी नें धनवार से 15 हजार वोट काट लिया, आज वह उम्मीदवार कहां है। उसके कार्यकर्त्ता कहां है। सिर्फ क्रांतिकारी भाषण देने से कुछ नहीं होता है,बल्कि लोगो के दुख सुख में खड़ा रहना पड़ता है। लोगो को यह समझना होगा। प्रतिनिधि उसे चुनिए जो कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चले। हेमत सोरेन भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं।इन्होने जो वादा किया उस वादे को नही निभा पाए।अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं और ना ही बेरोजगार युवाओ को रोजगार दे पा रहे हैं।
कहा, राज्य और हमारा भविष्य तभी सुधरेगा जब हमलोगो को गठबंधन की सरकार नहीं बल्कि जनता का गठबंधन बनाएंगे।माले नेत्री जयंती चौधरी,कोडरमा लोकसभा व विधानसभा के नेता पर खूब बरसी। उन्होंने महुआटांड में मारपीट की घटना में एकपक्षीय कार्यवाई पर खेद जताया। कहा कि महीने के आख़री दिन तक अगर पुलिस पदाधिकारी जांचोपरांत दोषियों पर कार्यवाई नहीं करेगी तो अगले महीने भाकपा माले धनवार थाने का घेराव करेगा।
कार्यक्रम के उपरान्त भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों नें धनवार पुलिस के खिलाफ गांव में मार्च निकाल कर पुलिस प्रसाशन होश में आओ, महुआटांड में मारपीट की घटना में एकपक्षीय कार्यवाई करना बंद करो, दोषियों को छोड़ निर्दोष लोगो को जेल भेजना बंद करो आदि नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के महिला एवं पुरुषो नें भाकपा माले का दामन भी थामा। जिसे पूर्व विधायक नें पार्टी का झंडा सौपकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
विधायक ने बताया कि कयूम अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न दल को छोड़कर अजमुल अंसारी ,साबिर अंसारी, मोहम्मद आलम ,ताजुद्दीन अंसारी ,रहमत अंसारी, साजिद अंसारी,रउफ अंसारी ,इजराइल अंसारी ,हैदर अंसारी, मुबारक अंसारी, मनोवर अंसारी,नईम अंसारी ,खलील अंसारी, मंसूर अंसारी, उस्मान असारी, समीना खातून ,माजीदा खातून, शहजादी खातून ,सहोरन खातून ,बानो खातून ,रवीना खातून, कालो खातून ,जुलेखा बीवी ,रोजनी बीवी ,समीना बीबी सहित 120 महिला पुरुषों ने भाकपा माले का दामन थामा।
वहीं लोगो ने श्री यादव को लाल पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।मौके पर जयंती चौधरी ,कौशल्या दास, सुभाष यादव,शेखावत अंसारी, बालेश्वर यादव ,सरिता देवी आदि लोग मौजूद थे।
May 25 2023, 17:01