धनबाद: डीसीए द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल डीएसए रेलवे ने जीता
धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसियेशन की ओर से आयोजित सूर्या रियलकॉन सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल डीएसए रेलवे और टीसीए के बीच मंगलवार 23 मई को धनबाद के रेलवे ग्राउंड में खेला गया।
डीएसए की टीम ने टीसीए को 75 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। डीएसए रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
डीएसए की और से आमिर हाशमी ने 30 गेंद पर नाबाद 50 रन और सी एम झा ने 19 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीए की टीम ने 15.4 ओवर में 85 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टीसीए की और से सर्वाधिक हिमांषु शर्मा 14 गेंद में 23 रन और कृष्णा ने 10 गेंद में 16 रन बनाए।
डीएसए की और से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मनीष वर्धन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मनीष ने 3 ओवर में14 रन देकर 3 विकेट झटके। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रेल एसपी आलोक प्रियदर्शी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद 5 हजार का पुरुस्कार दिया, जबकि टूर्नामेंट में उप विजेता रही टीसीए की टीम को रेलवे के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने ट्रॉफी के साथ 3 हजार का नगद पुरुस्कार दिया।
मौके पर एडीआरएम आशीष कुमार , डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार , महासचिव विनय सिंह , उपाध्यक्ष बी एच खान ,सुनील सिंह , संजीव राणा , रत्नेश सिंह आदी मौजूद थे।
May 25 2023, 09:45