गया के धरना स्थल पर शिक्षकों का सत्याग्रह धरना हुआ कार्यक्रम, शिक्षक संघ के अध्यक्ष बोले- शिक्षकों के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की
गया। शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 के विरूद्ध सत्याग्रह धरना कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नियोजित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।
जिसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की। अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सत्याग्रह धरना को संबोधित कहां की शिक्षकों के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की है। चुनाव से पहले वादा कुछ किया जाता है सरकार बनते ही अपने ही वादा के खिलाफ हो जाते हैं। इसलिए अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों के ही आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी संगठन से वार्ता किए हुए अचानक एक नियमावली नियमों का निर्माण कर दिया गया और कहा गया कि अब शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए बीपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। जो शिक्षकों 17 वर्षों से सेवा देकर विद्यार्थीयों को पढ़ाया और लिखा कर नौकरी करने लायक बनाया।
अब जिस विद्यार्थी को शिक्षकों ने पढ़ाया उसके साथ तुलना करने के लिए सरकार कह रही है। जिले के सभी प्रखंडों से शिक्षक-शिक्षिका, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सत्याग्रह धरना कार्यक्रम में सहभागिता दी। साथ उन्होंने कहा कि यह नियमावली पूर्णता गलत बनाया गया है। सरकार को शिक्षकों की बहाली ही नहीं करनी है इसलिए तरह-तरह के नए-नए नियम आए दिन सिर्फ शिक्षकों के लिए बनाए जा रहे हैं और वेतन के नाम पर आकर्षक शब्द का प्रयोग कर वाह-वाही लूटने में सरकार लगी हुई है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 24 2023, 20:25