पीएचईडी विभाग के जेई को जिप सदस्य ने जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह: गिरिडीह शहर में शास्त्रीनगर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी के आवास पर पीएचईडी विभाग के जेई नरोत्तम सिंह मुंडा को भाग संख्या 6 के जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी और सलाईडीह पंचायत के सुरेंद्र सिंह ने जल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मौके पर माले नेता उस्मान अंसारी ने कहा कि सलैयाडीह उर्फ खोरोडीह,मारूडीह, हरला, ढेंगाडीह,सिकरूडीह,तिलक डीह,भेलवाघाटी आदि जगह में कई ऐसे गांव हैं, जहां पानी की घोर किल्लत है।दस दस चापानल आया है हरेक पंचायत में जबकि एक एक पंचायत में 50 - 50 चापानल की आवश्यकता होती है, जल्द इसको भी संज्ञान में लिया जाय।माले नेता उस्मान अंसारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजाद दिलाया जाय।
उन्होंने कहा कि जोरोगाव, बरवाटोला,सिजुवा, पंदना,परसाडीह,कोइरीडीह आदि आदि गाव में आज भी लोग पगडंडी से आते जाते हैं।गिरिडीह डीसी को लिखित दिया गया है,जल्द माले की टीम उपायुक्त से मिलेंगी।
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पूरे जिले के हरेक पंचायत का सर्वे रिपोर्ट होगा जिला प्रशासन के पास,पीरटांड़ एरिया में विशेष जरूरत है, उस क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है,वैसे तो जिला के हरेक पंचायत में पानी की घोर किल्लत है,गिरिडीह विधानसभा के अलावा गांडे, जमुआ, बगोदर, राजधनवार,डुमरी तमाम जगहों का हाल ऐसा ही है।
बगोदर में माले विधायक विनोद सिंह के प्रयास से तेजी से विकास हो रहा है जबकि अन्य इलाकों में विकास की गति सुस्त है।
जनता को चाहिए कि माले को अपना पार्टी माने और जनता की समस्याओ को माले की अगुवाई में सड़क पर उतारे, तब ही समाधान की गुंजाईश है,वरना विकास की गति इसी प्रकार ठूकुर ठुकुर चलने की गारंटी है,दूसरी पार्टियों में चुनाव तक प्रतिनिधि एक्टिव रहते है और फिर चुनाव में ही फिर मिलते है,जांच की जरूरत है।
May 24 2023, 20:19