निजी निर्मला हॉस्पिटल व बाबा हॉस्पिटल पर गिरी गाज, निर्मला को सुधार का निर्देश तो बाबा हुआ सील
गिरिडीह: जिले के डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बुधवार को पीएन कॉलेज के समीप संचालित निर्मला हॉस्पिटल और एनएच 19 निकट सिमराडीह के पास संचालित बाबा हॉस्पिटल का निरिक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी लिया। वहीं बाबा हॉस्पिटल में किसी प्रकार का कागजात नहीं रहने,चिकित्सक के नहीं रहने सहित कई अनियमितताओं के पाये जाने के कारण उसे सील कर दिया।
जबकि निर्मला हॉस्पिटल के प्रबंधक को अस्पताल में व्याप्त कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने बताया कि उक्त दोनों अस्पताल के विरूद्ध उच्च अधिकारियों के पास नियम विरूद्ध अस्पताल के संचालन की शिकायत की गई थी। साथ ही स्थानीय लोगों से भी कई शिकायते मिल रही थी।
उन्होंने बताया कि निर्मला हॉस्पिटल में कुछ कमियां थी जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। जबकि बाबा हॉस्पिटल में किसी प्रकार का कागजात नहीं था और ना ही होस्पिटल संचालन संबंधित कोई अनुज्ञप्ति पत्र। साथ ही कोई चिकित्सक भी नहीं थे,
जिसके कारण बाबा होस्पिटल को सील कर दिया गया है।बताया कि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त एवं सीएस को प्रेषित कर दी जाएगी।
बताया जाता है कि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद भगत ने उपायुक्त को
आवेदन देकर निर्मला हॉस्पिटल के विरूद्ध कई गंभीर आरोप लगाया था। जबकि झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल आजाद ने बाबा हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों से की थी।
May 24 2023, 20:06