नमामि गंगे कार्यक्रम का होगा आयोजन : नगर आयुक्त
पूर्णिया : नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण अभियान है। नदियों के प्रदूषण ,संरक्षण और कायाकल्प के प्रभावी कमी के उद्देश्यों को पूरा करना है। नदियों के प्रदूषण को नियंत्रण एवं नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए इस योजना को सरकार द्वारा संचालित किया गया है।
इसी योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया श्री आरिफ हसन (भा० प्रा० से०) की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत "मिशन लाइफ" अभियान के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ नगर निगम पूर्णिया के संवाद कक्ष में बैठक आहूत की गई ।
"मिशन लाइफ" अभियान के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई। दिनांक 28.5. 2023 से 31.5.2023 तक आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत योगा, साइकिल ,मैराथन ,प्रदर्शनी, गंगा आरती, फूड फेस्टिवल ,वर्कशॉप एंड सेमिनार तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
इसी क्रम में बताते चलें कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत योगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 .5. 2023 को पूर्वाहन 6:00 बजे कला भवन पूर्णिया में निर्धारित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
बताते चलें की साइकिल मैराथन का कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जो कला भवन पूर्णिया से शुरू होकर आर एन सह चौक, गिरजा चौक, डीआईजी चौक, उर्स लाइन कान्वेंट, थाना चौक होते हुए कलाभवन पहुंचेगा । जिसमें सभी वर्ग के महिला पुरुष भाग ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला खेल पदाधिकारी ,पूर्णिया को जबाब देही दी गई है। साथ ही साथ "प्रदर्शनी" के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी हेतु 10 स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत " गंगा आरती" का भी आयोजन किया गया है। जो की 28.5.2023 एवं 31.5 .2023 के अपराहन 7:00 बजे काली मंदिर घाट, पूर्णिया सिटी ,पूर्णिया में आयोजित की गई है एवं इस कार्यक्रम को सफल आयोजनार्थ के लिए नगर प्रबंधक, नगर निगम, पूर्णीया को निर्देशित किया गया है एवं साथ ही साथ फूड फेस्टिवल के सफल आयोजन की भी जिम्मेवारी नगर प्रबंधक ,नगर निगम पूर्णीया को दी गई है।
उपरोक्त कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक को भी रखा गया है जिसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा की मनुष्य के जीवन में नदियों का कितना बड़ा महत्व है एवं हम कैसे लगातार नदियों के जलस्तर के गिरावट एवं नदियों को प्रदूषित होने से बचा सके।
इसी तरह वर्कशॉप एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को दी गई है। उक्त बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
चच
May 24 2023, 18:24