/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश Motihari
जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज 24 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, अरेराज में स्वास्थ्य विभाग की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध करना/गर्भवती महिला को अस्पताल में इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने हेतु प्रेरित करना / नियमित टीकाकरण/ प्रतिरक्षण स्थल पर 1 वर्ष तक लगातार सक्रिय भूमिका/ परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सक्रिय भूमिका/ महिला ,पुरुष बंध्याकरण करवाना /लाभार्थी को गर्भनिरोधक सुई अंतरा के उपयोग हेतु प्रेरित करना/ प्रसव उपरांत copper-t संस्थापन हेतु प्रेरित करना/ नवजात शिशु के घर पर देखभाल के लिए के क्रम में 6 एवं 7 भ्रमण लगातार 1 वर्ष तक करना आदि कार्यों को सुनिश्चित करें।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी पीएससी स्तर पर गर्मियों में चमकी के ज्यादातर मामले आते हैं। इस पर अलर्ट रहें। चमकी प्रभावित बच्चों की दवा, जांच व इलाज की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, अरेराज में ओपीडी /एनसीडी क्लीनिक/ वार्डो का निरीक्षण किया गया। अस्पताल के मरीजों से मिलकर वे इलाज व्यवस्था से अवगत हुए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ,ए सी एम ओ ,डी आई ओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि, डीसीएम, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी बीसीएम, बीएचएम, काउंसलर, जीविका के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदन का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें।

सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से अवैध अल्ट्रासाउंड पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। आपदा प्रबंधन अंतर्गत मुआवजा भुगतान लंबित ना रखें, ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें।

पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने, बैंक खाता खोलने, नल जल योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वृक्षारोपण ,वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हेतु भूमि चिन्हित करने, अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नगर विकास विभाग अंतर्गत जल जमाव की समस्या को दूर करने, कच्चा नाला का निर्माण करने, निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण विभाग, खनन विभाग, संख्यिकी विभाग, बाढ़ नियंत्रण, नीलाम पत्र वाद, पंचायत/ नगर पालिका उप निर्वाचन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई /रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुल पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से अधिक वाहनों का प्रतिवेदन भेजने , शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

सड़क सुरक्षा समिति की "निर्धारित भौतिक बैठक" डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित की गई ।

आज दिनांक 22 मई 2023 को उप विकास आयुक्त, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की "निर्धारित भौतिक बैठक" डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित की गई ।

इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए :-

विगत भौतिक बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि,

 सड़क दुर्घटना 2022 में 544 दुर्घटना ,442 मृत ,घायल 320

 गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित, सम्मानित एवं पुरस्कृत करने संबंधी थाना स्तर पर प्रतिवेदन की मांग की गई ।

हिट एंड रन स्कीम 2022 में प्राप्त आवेदन के लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए ।

बस पड़ाव, यात्री शेड निर्माण अंतर्गत 

प्रथम चरण में लक्ष्य 23, चयनित 23, कार्य पूर्ण 21,

 द्वितीय चरण में लक्ष्य 29, चयनित 17, कार्य पूर्ण 8,

 तृतीय चरण में लक्ष्य 20, चयनित 11, कार्य प्रारंभ किया गया है ।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।

मोतिहारी: अनुमंडलीय अस्पताल, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यलय पताही एवं बेलवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी


आज दिनांक 18 मई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यलय पताही एवं बेलवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

अनुमंडलीय अस्पताल के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे सुविधाओ के बारे में उन्होंने जानकारी हासिल की ।

जिलाधिकारी महोदय ने पताही प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के सभी शाखों का लिया जायजा...

आरटीपीएस काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से क्रियाकलापों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि आवेदनों का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा पताही प्रखंड के देवापुर बेलवाघाट नदी के बांध का जायजा लिया गया।

पूर्व में आई नदी में बाढ़ के पानी के बारे में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी हासिल की , साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल , सिविल सर्जन, एसीएमओ , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी /स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे ।

38 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, सभी के चेहरे पर खिली मुस्कान

मोतिहारी : आज दिनांक 18 मई 2023 को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत 38 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई।

ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिलें को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी है।

वितरण समारोह का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बुनियाद केन्द्र एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगण मौजूद रहे।

दिव्यांगों के चेहरे पर देखी गई खुशी

सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है।

सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे।

आज बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पाने वाले दिव्यांगों में गुलशन आरा, शिव शंकर प्रसाद, हरिन्द्र साह, रंजीत दास, शिवनाथ साह, मुकेश साह, रामेश्वर राम, प्रवीण कुमार, कृष्णा शर्मा इत्यादि है।

इच्छुक लोग आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है।

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि आवेदन हेतु पात्रता https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx लिंक पर अपना आवेदन आनलाईन कर सकते है।

यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।

डीएम ने मोतीझील के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : जिलाधिकारी द्वारा मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया गया। मोतीझील में जलकुम्भी निकालने का कार्य (De-Weeding) डी-वीडिंग मशीन द्वारा लगभग पूर्ण किया जा चुका है , साथ ही गाद निकालने का कार्य (De-Silting) ड्रेजर मशीन द्वारा प्रगति में है ।

निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक, बुडको द्वारा डी-सिल्टिंग कार्य के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को जानकारी देते हुए बताया गया कि ड्रेजर द्वारा निकाले जा रहे सिल्ट को झील के किनारे गड्ढे में एकत्र किया जा रहा है जिससे गाद नीचे जमा हो जाता है और पानी ओवरफ्लो होकर दूसरे गड्ढे से होते हुए वापस झील में और गड्ढा भरने एवं गाद सूखने के बाद गाद को निकाल कर झील किनारे इकट्ठा किया जा रहा है जिससे बांध का सुदृढ़ीकरण(Bunds Improvement) का कार्य किया जाएगा। शेष बचे गाद को 5 किमी के परिधि में नगर निगम द्वारा चिन्हित किये जाने वाले भूमि पर डंप किया जाएगा।

सिल्ट डम्प करने हेतु जल्द ही स्थल चयन के संबंध में नगर आयुक्त को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

इस दौरान वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी, परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, बुडको एवं कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोतिहारी : आज नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण के तत्वधान में एम एस कॉलेज मोतिहारी के परिसर में ऑडिटोरियम हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय सांसद मोतिहारी लोकसभा सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं विशेष अतिथि के रूप में विधायक मोतिहारी विधानसभा सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद एवं प्राचार्य एम एस कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम का मुख्य थीम "अमृत काल के पंच प्रण " रहा। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अतिथि स्वागत में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण श्री स्वरूप देशभ्रतार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह का शॉल ओढ़ाकर,पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उप मेयर मोतिहारी जिला डॉक्टर लालबाबू प्रसाद का स्वागत लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण द्वारा किया गया।

प्राचार्य एम एस कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा जी का स्वागत एम टी एस रविंद्र नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण द्वारा किया गया।इसके बाद नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया गया। इसके बाद अतिथि उद्बोधन में डॉक्टर लालबाबू प्रसाद द्वारा युवाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण अपनाने को कहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व कृषि कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह द्वारा विस्तार से अमृत काल के पंच प्रण के बारे में आगंतुक एवम प्रतिभागियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा की पंच प्रण के सूत्र से ही भारत विकसित भारत हो सकता है ।और इस पंच प्रण को जब भारत का हर नागरिक अपने व्यवहार में लायेगा तभी भारत एक विकसित राष्ट्र होगा।इसके बाद प्रतियोगिताओ की शुरुआत हुई जिसमे मुख्यता कविता प्रतियोगिता,फोटोग्राफी प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में अंत में समापन समारोह में माननीय विधायक मोतिहारी विधानसभा श्री प्रमोद कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, युवा ही देश की विकास की कड़ी है ,युवाओं से ही इस देश का विकास हो सकता है।इसीलिए भारत को विकसित भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी का योगदान बहुमूल्य है।उन्होंने अमृतकाल में हुए देश के विकास के बारे में बताया और युवाओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंजीत कुमार,राकेश कुमार,गोल्डन कुमार,प्रदीप कुमार,अभिषेक कुमार,प्रियेश कुमार,विपीन कुमार ,बिक्की कुमार,प्रभात कुमार,गोल्डन कुमार मिश्रा,एवम अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।

मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन मीटिंग हॉल निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे डीएम, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 15 मई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय परिसर, मोतिहारी में निर्माणाधीन 200 क्षमता युक्त मीटिंग हॉल निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मोतिहारी द्वारा लगभग 2 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

कार्य में तेजी लाने हेतु उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम-एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

मोतिहारी : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय कारा, मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कारा में अधिष्ठापित बंदी प्रशिक्षण केन्द्र का उन्होंने जायजा लिया। साथ ही कारा में बंदी द्वारा निर्मित स्कूल बैग, यात्री बैग, फाईल फोल्डर, घरेलू उपयोग में आने वाली सजावट समाग्रियों का अवलोकन किया ।

काराधीन कारीगर बंदीगण से मुलाकात कर उनके कार्य कुशलता की उन्होंने सरहना की। 

 कारा में नव निर्मित वर्मी कम्पोस्ट प्रणाली का उन्होंने निरीक्षण किया ।

 जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को काराधीक्षक द्वारा बताया गया कि विषय वस्तु विशेषज्ञ, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान के प्रशिक्षक, श्री आशीष राय एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ फसल उत्पादन, कृषि विज्ञान, श्री आनंद कुमार द्वारा कारा में कुल 12 बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिया गया है। 

वर्त्तमान में कुल 35 बंदियों को RSETI द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूर्व में कुल 40 बंदियों को मसरूम उत्पादन की प्रशिक्षणोपरांत प्रशस्तीपत्र प्रदान किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कारा प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे ही विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणो द्वारा बंदियों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि कारावधि समाप्ति के पश्चात् बंदीगण समाज की मुख्य धारा से जुडकर समाज के लिए उत्थान का कार्य करे एवं अपनी जीविकोपार्जन कर सके ।

 कारा की विधि व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था एवं कारा प्रबंधन से वे संतुष्ट हुए ।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) हेतु लिखित परीक्षा जारी, डीएम-एसपी ने केंद्र का किया निरीक्षण

मोतिहारी : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) हेतु लिखित परीक्षा के सफल संचालन तथा परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पंडित उगम पांडे कॉलेज, एमएस कॉलेज एवं मंगल सेमिनरी औचक निरीक्षण किया गया।

विदित हो कि केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) बिहार के आदेशानुसार, केंद्रीय चयन पर्षद अंतर्गत मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा "मद्य निषेध सिपाही" पद पर चयन हेतु आज एक पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक पूर्वी चंपारण जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है।

जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने केंद्र पर मौजूद संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक से की बातचीत तथा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।