तालाब जीर्णोद्धार के लिए फर्जी ग्राम सभा का आरोप लगाते हुए माले ने ,उस रद्द कर फिर से ग्राम सभा कराने की मांग की है
गिरिडीह:जिले मे बेंगाबाद प्रखंड के कंदवागढ़ा में भाकपा माले की अगुवाई में ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए वहां मंदनाटांड़ स्थित राजा आहार के जीर्णोद्धार के लिए पानी पंचायत का गठन फर्जी तरीके से दूसरे गांव में बैठकर कर लिए जाने का विरोध किया गया। उसे रद्द कर पुनः ग्राम सभा आयोजित कराने की मांग की गयी है।
आज फर्जी ग्राम सभा के विरोध के लिए उक्त तालाब के पास जामुन वर्मा, अर्जुन महतो, प्रधुमन वर्मा आदि के नेतृत्व में बड़ी तादाद में इकट्ठा लोगों ने कहा कि, पूर्व में भी इस तालाब की मरम्मती के नाम पर दलालों ने दो बार पैसे की लूट की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस तालाब का जीर्णोद्धार नहीं किया गया।कहा,अब पुनः इस तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर लूट मचाने की तैयारी की जा रही है। इसलिए बिना ग्रामीणों के सूचना दिए बगल के पंचायत के एक गांव बारासोली में चुनींदा लोगों ने फर्जीवाड़ा कर ग्राम सभा की औपचारिकता पूरी कर ली है, ताकि लूट मचाई जा सके।
वहीं इसकी सूचना मिलने पर मीटिंग में पहुंचे माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, संविधान के द्वारा ग्रामीणों की ग्राम सभा को सर्वोच्च मान्यता दी गई है, ताकि जनता का पैसा जनता के लिए सही तरीके से खर्च हो सके।
लेकिन जब ग्राम सभा में ही फर्जीवाड़ा होगा तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री यादव ने प्रशासन से अविलंब फर्जी ग्राम सभा रद्द कर उसे पुनः आयोजित कराने की मांग करते हुए लोगों से आह्वान किया कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो अपने हक के लिए वे एकजुट होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी शुरू कर दें। मौके पर गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया तथा भाकपा माले के स्थानीय ब्रांच का पुनर्गठन भी किया। पुनर्गठित पार्टी ब्रांच का सचिव सर्वसम्मति से संजय कुमार वर्मा को चुना गया।
आज के इस विरोध कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामुन महतो, अर्जुन महतो, लालमुनी महतो, सुखदेव वर्मा, बहादुर वर्मा, मनोज वर्मा, अजय वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, सिकंदर वर्मा, कमल महतो, बालेश्वर महतो, बालेश्वर प्र वर्मा, सुरेंद्र महतो, शैलेंद्र कु वर्मा, प्रेम वर्मा, किशोर वर्मा, दिनेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, ललन प्र वर्मा, संजय कु वर्मा, मुकेश वर्मा, मंगर महतो, बालेश्वर प्र वर्मा, विजय कु वर्मा, पवन कु वर्मा, रंजीत कुमार सहित अन्य थे।
May 23 2023, 19:10