गया में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राहुल रंजन को मिली जान से मारने की धमकी, एसएसपी को बताया आपबीती
गया। जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बोधगया के परसावां गांव में चल रहे आनंद मार्ग प्रचारक आश्रम में दर्जनों हथियार के साथ आए असामाजिक घुस गया और 15 दिनों के अंदर आश्रम को खाली करने का बात कहने लगे.
वही घटना पर मौजूद बीजेपी के किसान मंच के जिलाध्यक्ष राहुल रंजन ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दिया गया. साथ ही राहुल रंजन से 10 लाख रुपए का रंगदारी की मांग किया गया है। वही, राहुल रंजन ने बताया कि सभी नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जब इसकी शिकायत मगध विश्वविद्यालय थाने में किया गया तो वहां मामला दर्ज नहीं किया गया. इसी को लेकर एसएसपी आशीष भारती से मिलने के लिए पहुंचे हैं। एसएसपी आशीष भारती ने मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. वही फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
May 23 2023, 17:31