पानी-बिजली को लेकर भाकपा माले ने सीसीएल जीएम को सौंपा ज्ञापन,समस्याएं हल नहीं हुई तो करेगा बड़ा आंदोलन
गिरिडीह:भाकपा माले तथा झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के बैनर तले सीसीएल के आसपास के इलाके में व्याप्त जल संकट सहित अन्य सवालों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर आदि ने किया। उन्होंने कहा कि, पूरा सीसीएल क्षेत्र गंभीर रूप से जल संकट झेल रहा है, लेकिन इसे लेकर तय जिम्मेदारियों के बावजूद सीसीएल की ओर से लापरवाही की जा रही है, लोग परेशान हैं, लेकिन कोई उनका साथ देने को तैयार नहीं है।
यूनियन की ओर से ऐलान किया गया कि यदि सप्ताह-दस दिनों के भीतर दिए गए ज्ञापन के ऊपर कोई सार्थक पहल नहीं होती तो गांव-गांव से लोगों को संगठित कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सीसीएल महाप्रबंधक के साथ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की एक वार्ता भी हुई। जिसमें सभी नौ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान यूनियन द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर जीएम बासब चौधरी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जीएम को दिए गए 9 सूत्री मांग पत्र में सीसीएल के आसपास के सभी गांवों में निर्बाध रूप से पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, महेशलुंडी बिल्टू पहाड़ी तथा मुफस्सिल क्षेत्र के अंबाटांड़ स्थित सीसीएल की पानी टंकी का जीर्णोद्धार कर उसे फिर से शुरू करने, बालोडिंगा में सीसीएल के पदस्थापित कर्मी द्वारा टैंकर से पानी भरकर बेचने पर रोक लगाने तथा नजदीकी गांव महुआटांड़ को सप्लाई किए जाने वाले मोटर को पुनः लगाकर चालू करने, पपरवाटांड़ हरिजन टोला में बंद पड़ी एक पानी टंकी में आवश्यक खर्च कर उसे चालू करने, कोपा, गांधी नगर, प्रेम नगर,जयप्रकाश नगर सहित अन्य इलाके में जरूरत के अनुसार पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने, सीसीएल के अस्पताल में दवा तथा इलाज की समुचित व्यवस्था करने आदि की मांग की गई।
मौके पर मुख्य रूप से प्रीति भास्कर,मनोज कुमार यादव, रंजीत यादव,गोविंद यादव, मोहन दास,उज्ज्वल साव, ताज हसन,कन्हैया सिंह,अर्जुन राना,निशांत भास्कर,पप्पू दास, प्रदीप राम, कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, मनोज दास, छोटू दास, टुनटुन दास, मुन्ना दास, बिरजू दास, नीमा दास, मंटू दास, गोपाल दास समेत अन्य शामिल थे।
May 23 2023, 09:24