उत्पाद विभाग की टीम ने धिरजापुल से एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद, चालक गिरफ्तार
गया/डोभी। उत्पाद विभाग की टीम ने धिरजापुल से भारी मात्रा में सोमवार के दिन एक ऑटो से अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग के टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के कर्मियों ने सभी वाहनों को बारी बारी से जांच किया कुछ समय बाद एक ऑटो की तलाशी ली गई।
जिसके बाद ऑटो के बॉडी के दोनों तरफ खुशबू टेंट हाउस लिखा हुआ व शुभ तिलक का दो इलेक्ट्रिक बोर्ड शराब के कार्टून के उपर रखा हुआ था। इस मामले की जानकारी देते हुए गया के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। ऑटो के बॉडी पर खुशबू टेंट हाउस लिखा था। ऑटो पर इंपिरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 5 कार्टून एवं 375 एमएल का 10 कार्टून कुल 300 बोतल की कुल मात्रा 135 लीटर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
वही, कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की गिरफ्त में आया तस्कर की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के खिजरसराय बाजार के रहने वाले टरेगन साह का पुत्र 28 वर्षीय महेश कुमार के रूप में की गई। इस करवाई के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार के दिन मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
May 22 2023, 21:39