बाराचट्टी में सर्पदंश से मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
गया : बाराचट्टी थाना अंतर्गत सरवां पंचायत के पदुमचक में सांप काटने से व्यक्ति की मौत हो गई।थाना क्षेत्र में अहले सुबह के घर से खेतों की ओर जा रहे गौरी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार को जहरीले सांप कोबरा ने डंस लिया जिसके बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी डॉक्टर के पास लाया गया।
जहां मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं होने और आधा समय बीतने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वही मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सबीबुल हक ने बताया कि अंधविश्वास में व्यक्ति की जान गया है। सांप काटने के बाद झाड़-फूंक कराने चले गए थे परिजन।
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर के लापरवाही के कारण टुनटुन की मौत हुई है। जब हमलोग व्यक्ति को हॉस्पीटल लेकर आये उस समय कोई डॉक्टर नही थे।जब साथ में आये लोगों ने कंपाउंडर से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तब उसने कहा कि डॉक्टर अभी आ रहे हैं। परिजनों की यह मांग है कि दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की जाए।
जानकारी के मुताबिक मृतक टुनटुन कुमार के दो पुत्र है। एक पांच वर्ष और एक आठ वर्ष का है। वही, मुखिया पति संजय प्रसाद ने बताया की यह बहुत दुःखद घटना है। जहाँ तक हो सकेगा मैं उनके परिवार को आपदा प्रबधंन के तरफ सहयोग राशि दिलाने का काम करूंगा।
May 22 2023, 19:43