हाथियों के झुंड ने 7 आदिवासियों के घरों को किया क्षतिग्रस्त,घर में रखे खाद्यान्न खाए व किया नष्ट
गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने बीती रात तथा आज रविवार को तड़के सदर प्रखंड के गोंदलीटांड़ व चौराही गांवों में कई गरीब आदिवासियों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।घरों में रखे अनाज या तो खा गए या उन्हें नष्ट कर दिया। इस दौरान हाथियों के उत्पात से घरों के कई सामान भी नष्ट हुए। जिससे पीड़ित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।
जिसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले की एक टीम ने गांव में जाकर पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा इस संबंध में स्थानीय वन विभाग के अधिकारी से बात कर आवश्यक कार्यवाही कर मुआवजा देने की मांग की।
स्थानीय लोग हाथियों के झुंड आने से जहां भयभीत हैं, वही बार-बार हाथियों के आने की घटना के बाबजूद वन विभाग द्वारा कोई स्थाई उपाय नहीं किए जाने से आक्रोशित भी दिखे। उन्होंने इस संबंध में माले नेता के पास अपनी व्यथा बयान की।
जायजा लेने तथा स्थानीय लोगों की बातों को सुनने के बाद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि हाथियों का झुंड सदर प्रखंड के इस इलाके में लगातार आने-जाने का काम करता है। एक तरह से यह उनका रूट ही बन चुका है।इससे आए दिन जान-माल की क्षति होती है। बीते 15 वर्षों से हाथियों का झुंड इधर आ रहा है, बावजूद इसके वन विभाग की ओर से कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किए गए। सिर्फ घटनाएं होने पर मुआवजा देने की जिम्मेवारी पूरी की जाती है।
उन्होंने कहा कि कहीं-ना-कहीं से हाथियों के मूल आश्रय स्थलों पर अतिक्रमण के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लेकिन इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। इस इलाके में लोग जान जोखिम में डालकर जीवन जीने को बाध्य हैं। उन्होंने वन विभाग से अनुभवों के आधार पर हर जरूरी उपाय करने की मांग की, तथा बार-बार हाथियों के झुंड आने की घटना को देखते हुए इस इलाके में वन विभाग द्वारा कैंप स्थापित कर ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने के लिए जरूरी सामग्रियां वितरण करने की मांग की।
मौके पर पीड़ित परिवारों से मोली देवी, लिलमुनी देवी, कलीमुनी देवी,चुड़की देवी, मेरूलाल टुडू,प्रधान सोरेन, रामलाल सोरेन सहित बडगुंदाखुर्द पंचायत के मुखिया फुलचंद बास्की, माले नेता संजय यादव, पंसस प्रतिनिधि सोनालाल, श्यामलाल मुर्मू, दिलीप मोहली, वार्ड सदस्य जिशू टुडू, प्रकाश वर्मा, जीतन हांसदा, सोखा मुर्मू, कन्हैया सिंह, रामकिशोर मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे।
May 22 2023, 16:49