हज़ारीबाग: 1st जूनियर सब जूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के द्वारा फस्ट जूनियर सब जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप 21 मई 2023 रविवार के सुबह 9:00 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के स्विमिंग पूल में कराई गई।
प्रतियोगिता 3 वर्गो में कराई गई जिसमें जूनियर ग्रुप (1) 15 से 17 वर्ष में एकलभ्य वर्मा 26 पॉइंट के साथ चैंपियन हुए।
जूनियर ग्रुप( 2)
12 से 14 वर्ष में कुमार नीतीश चैंपियन हुए तो वही ओवर ऑल ग्रुप में भी कुमार नीतीश ने बाजी मारी ! प्रतियोगिता मे जिले के तैराकों ने भाग लिया इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने ओलंपिक संघ के भैया मुरारी विकास कुमार एवं तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र मेडल शिरोमणि में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिथि के रूप में पूर्वा आईजी दीपक वर्मा एवं शारदानंद सिंह पधार कर सभी विजेता तैराको को पुरस्कृत किए साथ ही हर्ष अजमेरा विकास कुमार dr जितेंद्र,भैया मुरारी सिन्हा,उमेश राणा,निखिल कुमार,कृष्णा प्रजापति रविंद्र कुमार,अमित गुप्ता के हाथों तैराको को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
May 22 2023, 16:12