*पश्चिमंचल विद्युत वितरण लिमिटेड पर 10 हज़ार जुर्माना*
संभल। विद्युत वितरण खंड चंदौसी द्वारा गलत विद्युत बिल जारी करने, उपभोक्ता का निरन्तर उत्पीड़न करने के एक मामले मे हाई कोर्ट इलाहाबाद ने पश्चिमंचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर दस हज़ार रुपए हर्जाना लगाते हुए हर्जाने की धनराशि दोषी कर्मचारियों से वसूलने के भी आदेश दिए है
नगर चंदौसी के मोहल्ला लोधियान निवासी गीता शर्मा पत्नी उदय शंकर शर्मा विद्युत कनेक्शन खाता स.1582514000की उपभोक्ता चली आती है अधिक वर्षा होने के कारण उसका विद्युत मीटर ख़राब हो गया जिसकी सूचना उपभोक्ता ने विधुत वितरण खंड चंदौसी के कार्यालय को 1 जुलाई 2022 को दी जिस पर अवर अभियंता व सहायक अभियंता ने उपभोक्ता के संस्थान से विद्युत मीटर उतार लिया आरोप है कि मीटर उतारने का सीलिंग प्रमाण पत्र भी उपभोक्ता को नहीं दिया गया बल्कि मीटर चेक के नाम पर मीटर को ज़मीन पर फेंक फेंक कर खोला गया जिसकी उपभोक्ता द्वारा वीडियो भी बनायीं गयी और मीटर की सील टूटी दिखा कर 25 लाख 50 हज़ार,127 रुपए का विधुत चोरी का राजस्व निर्धारण बिल तैयार कर वसूली प्रमाण पत्र वसूली हेतु भेज दिया।
परेशान उपभोक्ता उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के साथ निगम की प्रबंध निदेशक मेरठ एवं अन्य उच्चधिकारियों से भी मिली और प्रत्यावेदन देकर अनुरोध किया कि उसके संस्थान पर कभी कोई चेकिंग नहीं हुई ख़राब मीटर पर विद्युत चोरी का मामला बनाया गया जबकि ऐसे ही एक अन्य मामले मे 22 लाख,77 हज़ार,342 रुपए का राजस्व निर्धारण बिल तैयार किया गया था और राजस्व निर्धारण लिपिक एवं अधिशासी अभियंता ने 5 लाख रूपये लेकर बिल मात्र 2 लाख 64 हज़ार 147 रुपए का संशोधित कर दिया लेकिन निगम के किसी भी अधिकारी ने उपभोक्ता की नहीं सुनी।
जिस पर उपभोक्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे रिट याचिका दायर की उच्च न्यायालय मे निगम की प्रबंध निदेशक ने माना कि विधुत वितरण खंड चंदौसी ने भारतीय विधुत अधिनियम एवं सहिंता के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है माननीय उच्च न्यायालय 15मई 2023 को राजस्व निर्धारण बिल निरस्त करते हुए विद्युत वितरण खंड चंदौसी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वह उपभोक्ता के पक्ष को सुने और दोषी कर्मचारी से रूपये 10 हज़ार वसूल कर उपभोक्ता को दिलाये।
----
विद्युत चोरी के नाम पर उपभोक्ताओ के शोषण के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं विद्युत विभाग कानून का पालन नहीं कर रहा अधिकारी पीड़ित पक्ष को सुने बिना नाजायज वसूली पर लगे हैं सरकार को ऐसे आधिकारिओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
-देवेंद्र वार्ष्णेय,उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता
May 22 2023, 15:52