आजादी के बाद आज तक पान समाज को कोई राजनीतिक भागीदारी किसी पार्टी ने नहीं दिया : इं0 आई. पी. गुप्ता
गया। शहर के दंडीबाग स्थित एक निजी भवन में पान समाज विकास समिति के द्वारा 4 जून 2023 को बापू सभागार पटना में होने वाले सम्मेलन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर प्रसाद और मंच का संचालन डॉ0 राजेंद्र तांती ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इं0 आई पी गुप्ता पान एवं विशिष्ट अतिथि शशि भूषण तांती शामिल हुए।
इस समीक्षात्मक बैठक को अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई. पी. गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद आज तक पान समाज को कोई राजनीतिक भागीदारी किसी पार्टी ने नही दिया है। जबकी पान समाज की आबादी पुरे बिहार मे 70 से 80 लाख है। इसलिए हम पान समाज सरकार को बताना चाहता हूं कि हक और अधिकार के लिए बापू सभागार पटना के महासम्मेलन में पान समाज की बैठक की आहूत की गई है। जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे। 4 जून को पटना के बापू सभागार में पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो महासम्मेलन की तैयारी को लेकर आज समीक्षात्मक बैठक की जा रही है.
जिले के विभिन्न जगहों से आए पान समाज के लोगों ने संघ में मजबूती और एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर भीड़ हमारी है तो मंच पर भी पान समाज के लोग बैठेंगे। अगर वोट हमारा है तो नेता भी हमारा बनेगा, उसी अधिकार के लिए महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के हरेक जिले के पान समाज को अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बापू सभागार को भरने का काम करेंगे और अपनी ताकत को दिखाने का सही समय है। इस कार्यक्रम में विजय कुमार पान, डॉक्टर सुमन इंद्रजीत, हरे कृष्णा, जयंत, संजय जी अर्जुन जी, द्वारिका जी, प्रह्लाद जी मनोज, शंकर एवं अन्य गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 21 2023, 22:00