गिरीडीह: नियोजन नीति के समर्थन को लेकर आंदोलनकारी बगोदर विधायक से मिले
गिरिडीह: जिले में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से जेएसएसयू एवं जेबीकेएसएस के नेतृत्व में 60/40 के विरोध मे खतियान आधारित नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति को समर्थन देने की अपील को लेकर विधायक आवास पर मिलकर उनसे समर्थन मांगा गया।
जिस पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वे 27 मई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे, जिसकी प्रति आन्दोलनकारियों को भी उपलब्ध करा देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लडाई मे हमारा पहले भी समर्थन रहा है और आगे भी रहेगा।खतियान आधारित नियोजन नीति नही रहने के कारण बडे पैमाने पर यहां के नौकरी मे बाहरी लोग सेंधमारी कर रहे हैं, जिसे रोकना पडेगा।कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी हर हाल मे झारखंडी को 100% देना होगा।
झारखंड के सभी सांसद विधायक से समर्थन लिया जा रहा है और जोरदार तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। आज इस मुलाकात मे मुख्य रूप से दिनेश साहु, छोटन प्रसाद छात्र,मुखिया तुलसी तलवार,बालेश्वर महतो, जितेंद्र भाई, त्रिभुवन महतो, जितेंद्र साव,धर्मपाल महतो, सिकंदर अली,माही पटेल,कुलदीप महतो,दिनेश महतो,शिव प्रसाद,मनोहर माली, शशि ठाकुर, उमेश वर्मा,अशोक महतो सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के युवा शामिल थे।












May 21 2023, 21:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k