गया में बीएमपी कैंप में ट्रेनिंग ले रहे पटना में पोस्टेट बिहार पुलिस के जवान की SLR से गोली मारकर हत्या, साथी ने की ही घटना
गया। बिहार के गया में बड़ी वारदात हुई है. बोधगया स्थित बीीमपी 3 के अधीन ट्रेनिंग ले रहे पटना में पोस्टेड बिहार पुलिस के जवान की उसके साथी जवान द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. सर्विस हथियार एसएलआर से गोली मारी गई. घटना के बाद बीएमपी 3 में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार पटना में पोस्टेड बिहार पुलिस का जवान सोनू कुमार की ट्रेनिंग बोधगया स्थित बीएमपी कैंप में चल रही थी. बीएमपी 3 के अधीन बिहार पुलिस के कई जवानों की ट्रेनिंग की जा रही है.
इसी क्रम में रविवार को प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार की उसके ही साथी प्रशिक्षु सिपाही ने एसएलआर से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि संभवत कुछ विवाद होने के बाद सोनू कुमार की उसके साथी प्रशिक्षु सिपाही ने अपने सर्विस हथियार एसएलआर से गोली मार दी. बीएमपी कैंप में प्रशिक्षण ले रहे बिहार पुलिस के जवान को गोली लगने की घटना की जानकारी के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रशिक्षु सिपाही सोनू कुमार गया जिले के ही छोटकी नवादा का रहने वाला था.
इस तरह से हत्या की घटना की जानकारी के बाद छोटकी नवादा से परिवार के लोग पहुंचे. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. वही इस तरह की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों के मेडिकल में होने की जानकारी के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम और मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पहुंचे थे. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने वाले प्रशिक्षु सिपाही का नाम राहुल कुमार बताया जाता है. फिलहाल जानकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है और बोधगया पुलिस पूछताछ कर रही है. बीएमपी के एक अधिकारी ने बताया कि एक प्रशिक्षु सिपाही की उसके ही साथ ही प्रशिक्षु सिपाही ने एसएलआर से गोली मारकर हत्या कर दी है. हालांकि उन्होंने मृतक और गोली मारने वाले प्रशिक्षु सिपाही का नाम की जानकारी से अनभिज्ञता जताई. बताया कि इस तरह की घटना सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक सोनू कुमार के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना होने के बाद कोई देखने वाला नहीं था. गोली लगने के बाद अधिक रक्त बह जाने के कारण मेरे भाई की मौत हो गई है. विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि बीएमपी कैंप में एक प्रशिक्षु सिपाही की उसके साथी प्रशिक्षु सिपाही द्वारा गोली मारे जाने की घटना हुई है, जिसमें प्रशिक्षु सिपाही की मौत हो गई है. शव को मेडिकल लाया गया है. इस मामले में उन्हें विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 21 2023, 17:27