गया में अठारह अवैध नर्सिंग होम में मात्र दो अवैध नर्सिंग होम हुआ सील, मची अफरा-तफरी
गया : जिले के सीएचसी गुरुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अठारह अवैध नर्सिंग होम एवं सात पैथोलैव के संचालक पर एफआईआर दर्ज किया था। अवैध अठारह नर्सिंग होम एवं सात पैथोलैव में मात्र दो अवैध नर्सिंग होम को शील किया गया।
अधिकारियो की टीम आने की भनक लगते ही अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैव के संचालक हुए फरार गुरुआ एक संवाददाता अधिकारियो के टीम ने शनिवार को गुरुआ में संचालित दो अवैध नर्सिंग होम को शील कर दिया।
अधिकारियो की टीम को देख अन्य अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैव के संचालक फरार हो गए।
गुरुआ के बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि अधिकारियो की जांच टीम ने गुरुआ में संचालित नर्सिंग होम एवं पैथोलैव में छापेमारी की थी। छापेमारी में अठारह अवैध नर्सिंग होम एवं सात अवैध पैथोलैव को चिन्हित किया गया था।
इस मामले में गुरुआ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम ने गुरुआ थाना में अवैध नर्सिंग होम एवं पैथोलैव के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसी मामले में गुरुआ बाईपास सड़क में एवं गुरुआ बाजार के डोम टोली में स्थित सचिन प्लाई एंड ग्लास हाउस के बगल में संचालित अवैध नर्सिंग होम को शील कर दिया गया।
इस मौके पर सीओ मनोज दुब्बे, बीडीओ मनीष कुमार,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई कन्हैया कुमार, सीएचसी गुरुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम, प्रबंधक अजित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
गया से दिलीप कुमार पांडेय
May 21 2023, 15:02