गिरीडीह: छड़ निर्माण में ब्रांड पायरेसी का मामला आया सामने,भारी मात्रा में उत्पाद जब्त
गिरिडीह:गिरिडीह में छड़ टीएमटी सरिया की डुप्लीकेसी का मामला सामने आया है।डुप्लीकेसी का आरोप एक छड़ फैक्ट्री ने दूसरी छड़ फैक्ट्री पर लगाया है। निजी जांच एजेंसी के साथ मिलकर पुलिस ने छापेमारी की।जिसमें छापेमारी में भारी स्टॉक पाया गया।
टीएमटी सरिया के एक ब्रांड को लेकर पायरेसी का आरोप लगाया गया है।यहां शैलपुत्री आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने उनके उत्पाद का डुप्लीकेसी कर और थोड़ा नाम बदल कर बाजार में उत्पादित छड़ को बेचने का आरोप रिसकॉन स्टील के मालिकों पर लगाया है।
इस शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में शैलपुत्री स्टील के उत्पादित छड़ सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड का छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक रिसकॉन स्टील के फैक्ट्री में मिला।यह पूरी कार्रवाई आईपी लीगल एजेंसी के साथ मिलकर मुफ्फसिल पुलिस ने की है।
बताया जाता है कि शैलपुत्री स्टील के निदेशक राकेश कुमार को यह शिकायत मिल रही थी कि उनके उत्पाद से मिलता जुलता उत्पाद बाजार में बिक रहा है।राकेश ने अपने स्तर से पड़ताल की तो यह सूचना सही मिली।राकेश ने एक लीगल नोटिस रिसकॉन स्टील को भेजा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर राकेश ने आईपी लीगल नाम की निजी जांच एजेंसी का सहयोग लिया। उस जांच एजेंसी के सीनियर ऑफिसर तोतन चक्रवर्ती मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में अवस्थित रिसकॉन स्टील पहुंचे।यहां पर खुद को ग्राहक बताते हुए छड़ खरीदने की बात कही। जिसके बाद उन्हें उक्त फैक्ट्री में छड़ दिखाया गया। यहां पर बड़ा स्टॉक देखने के बाद मुफ्फसिल पुलिस का सहयोग लेते हुए छापेमारी की गई। पुलिस ने भी देखा कि शैलपुत्री स्टील के उत्पाद सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड के छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक यहां पर है। जिसके बाद पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई।इधर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि मोहनपुर स्थित छड़ फैक्ट्री में छापामारी में भारी मात्रा में टीएमटी सरिया छड़ बरामद किए गए हैं,जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
May 20 2023, 20:04