गिरिडीह:माले की पहल पर नगर निगम दे रहा टैंकर से पानी,यह नही है परमानेंट इलाज: राजेश सिन्हा
गिरिडीह:- भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने आज गिरिडीह के वार्ड नं 20,21 व 22 में भ्रमण किया। हरेक जगह पानी की कमी देखी गई।कहा,वार्ड 22 के 6 नंबर में माले के आंदोलन के बाद लगातार दो टैंकर पानी मिल रहा था। किंतु एक जगह की जानबूझ कर उपेक्षा की गई।तब जा कर श्री सिन्हा को फोन कर बुलाया गया।सिन्हा सुबह सात बजे वार्ड 22 में पहुंचे, महिला पुरुष बच्चे सभी पतले पाईप से पानी भर थे।
यह देखकर,उन्होंने नगर निगम को फोन किया, जल्द से जल्द एक टैंकर पानी नगरनिगम भेजा गया। जिससे वहां के निवासियों को राहत मिली।सिन्हा ने कहा प्रत्येक दिन पानी देने की आवश्यकता है,नगरनिगम की ओर से कहा गया समय पर टैंकर से पानी पंहुचा देंगे।
ज्ञात हो कि बाकी वार्ड और 22 वार्ड के लिए नगरनिगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके बाद डीसी को भी आवेदन दिया गया। डीसी ने नगरनिगम से पहल करने को निर्देश दिया।इस बीच लगातार मुहल्ले वाले ने श्री सिन्हा से संपर्क जारी रखा।
श्री सिन्हा ने कहा कि तीन सौ घरों को पानी मिलना तय है, थोड़ा देर सवेर हो रहा है माले का आंदोलन खाली नही जाता है,हाल ही में नगर आयुक्त ने भी टीम के साथ इलाके में जा कर कहा है कि एक सप्ताह में होगा कार्य,लेकिन कार्य नही होने से वहा की जनता परेशान है। कहा कि माले संबंधित अधिकारियों को पुनः अवगत कराएगा।
इधर टैंकर से पानी आने पर सब से ज्यादा महिलाए और बुजुर्गो ने राहत की सांस ली है,वहीं मुहल्ले वाले भी रिलेक्स दिखे।
मौके पर मो इम्तियाज, मुरसीद,रिंकू,सैफ,कलाम,सलमान,इम्तियाज,शनवाज,आजाद,मनीर,कमर, कलाम और दर्जनों मोहल्ला वासी सभी ने माले के कार्यों की सराहना की।
May 20 2023, 20:00