/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा: जन वितरण प्रणाली का प्रखंड स्तरीय सुनवाई पंचायतवार निम्न तिथियों में की जायेगी Nawada
नवादा: जन वितरण प्रणाली का प्रखंड स्तरीय सुनवाई पंचायतवार निम्न तिथियों में की जायेगी

 

नवादा: श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा के आदेशानुसार नवादा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों में 14 चरणों में चार योजनाओं यथा-महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (जन वितरण प्रणाली) का प्रखंड स्तरीय सुनवाई पंचायतवार विभिन्न तिथियों में की जायेगी।

   

 प्रखंड हिसुआ-10 पंचायत, दिनांक 31 मई 2023 को, गोविन्दपुर-09 पंचायत 30 जून 2023 को, अकबरपुर-20 पंचायत 30 जून 2023, काषीचक-07 पंचायत 21 जुलाई 2023, कौआकोल-15 पंचायत 14 अगस्त 2023, मेसकौर-10 पंचायत 31 अगस्त 2023, नारदीगंज-11 पंचायत 19 सितम्बर 2023, नरहट-10 पंचायत 30 सितम्बर, नवादा-18 पंचायत 31 अक्टूवर 2023, पकरीबरावां-16 पंचायत 25 नवम्बर 2023, रजौली-16 पंचायत 30 दिसम्बर 2023, रोह-14 पंचायत 31 जनवरी 2024, सिरदला- 15 पंचायत 23 फरवरी 2024 एवं वारिसलीगंज-16 पंचायत 16 मार्च 2024 को सुनवाई निर्धारित है। 

     

प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के जुड़ी सदस्य हेतु पदाधिकारियों को नामित किया गया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, श्री विष्व जीत कुमार एसडीसी नवादा, जिला कार्यालय, जीविका द्वारा चयनित संकुल स्तरीय संघ के एक प्रतिनिधि, नवादा जिला में सक्रिय सिविल सोसाईटी आॅर्गनाइजेषन का एक प्रतिनिधि। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्व दिये गए हैं।

नवादा: 24 घंटे में 49 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 10, हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, साईवर क्राईम में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 33 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 25 लीटर एवं ताड़ी 02 लीटर किया गया है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 664 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 13 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी मोटरसाईकिल 04, कस्टमर डाटा 03 पेज, मोबाईल 02, फर्जी सीम 02, चेकबुक 01 एवं एटीएम कार्ड 01 किया गया है। 

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

01. हत्याः- काशीचक थाना कांड संख्या-103/22, धारा-302/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त तुलन कुमार उर्फ उतम, पिता-मिथलेष सिंह, सा0-दौलाचक, थाना-काषीचक, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्याायल द्वारा रिकाॅल पर मुक्त किया गया। 

02. साईबर क्राईम-शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468 /471/ 414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया। 

03. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468/471/414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया। 

04. नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-737/23, दिनंाक-17.05.23, धारा-356/379 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त संजय यादव, पिता-चन्दा यादव 02. राजा कुमार, पिता-रामलाल यादव, दोनो सा0-न्याटोला जुआड़गंज 03. लखन यादव, पिता-बच्चन यादव, सा0-न्याटोला जुआड़गंज थाना-कोढ़ जिला-कटिहार को चोरी के दो मोटरसाईकिल एवं छोने गये पैसे में से नगद-31750 रूप्ये के साथ गिरफ्तार किया गया। 

01.बरामदगी

01. नगर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- तीन नम्बर रेलवे गुमटी के पास से अषोक यादव, पिता-भोला यादव, सा0-मालगोदाम, थाना-नगर, जिला-नवादा को 02 ली0 एल्कोहलिक ताड़ी एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-747/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- कुषाहन पेट्राल पम्प के पास से 01. विष्वजीत कुमार, पिता-कृष्णदेव राजवंशी, 02. विधि विरूद्व बालक, रोहित कुमार, पिता-मुंषी राजवष्ंाी, दोनो सा0-बड़गांव, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 25 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-208/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-224/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

04. मुफसिल थाना द्वारा चालक संतोष कुमार, पिता-दिनेष यादव, सा0-लोहड़ा, थाना-मुफसिल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ तीन टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

05. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। 

इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-256/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

06. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-744/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. नरहट थाना द्वारा नरहट थाना कांड संख्या-247/20, दिनांक-09.10.20 धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता ज्योति कुमारी, पिता-धर्मेन्द्र राजवंषी, सा0-छोटी पाली, थाना-नरहट, जिला-नवादा को बरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

नवादा: श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। 

बैठक में उन्होंने महादलित टोलों में कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक किया जाय।

 उन्होंने अपने-अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क करके आधार से लिंक 30 जून तक कराने का निर्देश दिये। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वारिसलीगंज, काशीचक, अकबरपुर, रजौली एवं गोविन्दपुर में अनाज का उठाव सबसे कम किया गया। जिससे जिला पदाधिकारी काफी नाराजगी व्यक्त किये एवं 30 मई 2023 तक सभी संबंधित एमओ को शीघ्र अनाज उठाव करने के लिए सख्त निर्देश दिए। 

   

जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव कम हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का वहां आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। 

सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज को वितरण किया जाय। एजीएम हिसुआ और वारिसलीगंज के बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण पूछने निर्देश दिया गया।

 सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर नये राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। 

   

आज की इस बैठक में श्रीमती प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री राजेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी, श्री बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ आदि उपस्थित थे।

प्रभारी जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरयादियों की उमड़ी भीड़, कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा :- प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कियें। आज की जनता दरवार में कुल 52 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

आज जनता दरबार में ग्राम-मड़रा, थाना-रजौली के सोना देवी ने अपने आवेदन में रैयती जमीन में इन्दिरा आवास के पैसे से बन रहा घर में काम को रोकने के संबंध में आवेदन दिये। ग्राम-महराजवन, थाना-मेसकौर के योगेन्द्र कुमार द्वारा दबंगों के द्वारा इनके भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने पर उतारू होने के संबंध में आवेदन दिया गया। ग्राम-बारत, पो0-बैजनाथपुर, प्रखंड-मेसकौर के नवल सिंह ने अपने आवेदन में शिकायत किये कि मुझे रहने के लिए मकान नहीं है, मैं मिट्टी के बने जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बने मकान में रह रहा हूं, जिससे काफी तकलीफ हो रही है, इसलिए आवास योजना से लाभान्वित करने की कृपा की जाय। 

ग्राम-भदौनी के मुसरत प्रवीण द्वारा राषन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

   

आज की जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

पुलिस ने 3 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले में मुफस्सिल थाना के द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 03 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गयाl 

अवैध खनन में शामिल 01 व्यक्ति- संतोष कुमार, पिता- दिनेश चौहान, ग्राम - लोहरा को गिरफ्तार किया गया है l 

नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

लूट की मोबाइल में अपना सिम कार्ड लगाकर कर रहा था यूज, पुलिस ने दबोचा

नवादा : पुलिस द्वारा नारदीगंज थाना कांड संख्या 139/23 धारा 392 आई0 पी0 सी0 में लूटा हुआ ब्लू रंग का रेड मी मोबाइल के आईएमइआई नंबर के आधार पर लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने साकिन- अंबेडकर चौक , नगर थाना, जिला - जहानाबाद से अभियुक्त अजीत पासवान, उम्र 25 वर्ष, पिता- सूर्य देव पासवान, ग्राम - शेखा बिगहा ,थाना -बेला, जिला- गया, के पास से उक्त लूटा हुआ मोबाइल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया है।

इनके द्वारा लुटे हुए मोबाइल में अपना सिम लगाकर उपयोग किया जा रहा था। उक्त कांड में दिनांक 11.05.2023 को दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

रजौली बीडीओ अनिल मिस्त्री ने कई विद्यालय का औचक निरिक्षण किया, इस विद्यालय के प्रधानाध्यापरजौली टीचर से मांगा स्पष्टीकरण


नवादा :- रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने प्राथमिक विद्यालय दटीटील्हा का जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया की सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार दो दिनों से अनुपस्थित हैं। सहायक शिक्षिका बीना देवी और सहायक शिक्षिका कमला देवी की भी अनुपस्थित पाई गई।

वहीं जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने कई विद्यालयो का निरक्षण करते हुए सुबह 7:42 को प्राथमिक विद्यालय चपहेल पहुंचे। वहां पाया गया कि विद्यालय पूर्ण रूप से बंद है लेकिन विद्यालय के रसोईया और कुछ बच्चे उपस्थित पाए गए।

बच्चों से जानकारी ली गई की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार और शिक्षिका पिंकी भारती रीना कुमारी सुषमा कुमारी सभी 7:42बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे थे।

बच्चों ने बताया कि सर लोग 9:00 विद्यालय आते हैं और कभी आते भी नहीं है। वही रसोईया से रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी लिए की विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका कितने बजे आते हैं तो रसोईया ने बताया कि नौ बजे आते हैं।

वही रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए सही समय पर विद्यालय नहीं खोलने वाले प्रधानाध्यापक और टीचर पर स्पष्टीकरण का आदेश दिया है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में दोनों विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिका अनुपस्थित पाया गया सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 30 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार, शराब समेत कई सामान बरामद

नवादा : जिले मे अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 17 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 07, हत्या में 01, पुलिस पर हमला में गिरफ्तारी 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 30 गिरफ्तारियां हुई हैं।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 12 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 21, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 634 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 16 हजार रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 10, मोटरसाईकिल 01 एवं अपहृता 01 किया गया है।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी

01. अकबरपुर थाना कांड संख्या-239/23, दिनंाक-11.05.23, धारा-341/323/307/302/354(बी)/34 भा0द0वि के प्राथमिकी अभियुक्त मिथलेष चैहान, पिता-विजय चैहान, सा0-पचरूखी टोला दामोदरपुर, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

01.बरामदगी

01. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- राजगीर रोड पर से मनोज कुमार उर्फ बड़ु यादव, पिता-कृष्णा प्रसाद, सा0-कैथिरचक, थाना-हिसुआ जिला-नवादा को एक मोटरसाईकिल पर 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-255/23, दिनांक-17.05.23, धारा-279/337/338 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. मुफसिल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- भोला विगहा से 4.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-129/23, दिनांक-17.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- दनियार से लालो देवी, पति-स्व0 जयराम चौधरी, सा0-दनियार, थाना-थाली, जिला-नवादा को 2.5 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-115/23, दिनांक-17.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर (कादिरगंज) थाना कांड संख्या-740/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

05. काषीचक थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में काषीचक थाना कांड संख्या-116/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

06. गोविन्दपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-101/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

07. वारिसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-245/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

08. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ तीन टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में काषीचक (षाहपुर) थाना कांड संख्या-117/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

09. परकीबराबाॅ थाना द्वारा अवैध बालू लदा एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-206/23, दिनांक-17.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

10. नेमदारगंज थाना द्वारा नेमदारगंज थाना कांड संख्या-86/23, दिनांक-06.05.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता पुतुल कुमारी उर्फ पूजा कुमारी, पिता-षंकर यादव, सा0-छोटकी अम्बा, थाना-नेमदारगंज, जिला-नवादा को बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

24 घंटे में 29 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 16 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 08, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, हत्या के प्रयास में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 16 कुल 29 गिरफ्तारियां हुई हैं।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 014 लीटर एवं महुआ घोल विनष्ट 10 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 27, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 708 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 12 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 04, अपहृता 02 किया गया है। 

बड़ी उपलब्धि:- 

01. नारदीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- पचिया पहाड़ के पास से सुनैना देवी, पति-स्व0 दिनेश राजवंशी, सा0-पचिया पहाड़, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को एक तसला एवं चुलाई मशीन के साथ गिरफ्तार करते हुए घटना स्थल पर ही 10 ली0 महुआ घोल विनष्ट किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-169/23, दिनंाक-16.05.23, धारा-30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. परनाडाबर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-सांढ से 01. गोरेलाल मांझी, पिता-नरेष चैधरी, 02. ब्रहमदेव प्रसाद, पिता-स्व0 धर्म यादव 03. फागु यादव, पिता-स्व0 शनिचर महतो 04. देव नन्दन सिंह, पिता-स्व0 सावित सिंह, सभी सा0-सांढ, थाना-परनाडाबर, जिला-नवादा को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-131/23, दिनंाक-16.05.23, धारा-30(ए)/37(सी)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. कादरिगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-734/23, दिनंाक-16.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

04. मेसकौर ओ0पी0 द्वारा 01. रवि कुमार, पिता-स्व0 महेष चैधरी, 02. गुडडु कुमार, पिता-स्व्0 महेष चैधरी, दोनो सा0-नेवलचक, थाना-मेसकौर, जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-203/23, दिनंाक-16.05.23, धारा-379/411/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

05. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में काषीचक (षाहपुर) थाना कांड संख्या-115/23, दिनंाक-16.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

06. कौआकोल थाना द्वारा कौआकोल थाना कांड संख्या-712/22, दिनंाक-13.12.22, धारा-366(ए) में अपहृता निभा कुमारी, पिता-विजय मिस्त्री, सा0-खैरा, थाना-कौआकोल को बरामद किया गया। 

07. कौआकोल थाना द्वारा कौआकोल थाना कांड संख्या-267/23, दिनंाक-07.05.23, धारा-366(ए) में अपहृता सोनाली कुमारी, पिता-स्व0 यदु ठाकुर, सा0-मधुरापुर, थाना-कौआकोल को बरामद किया गया। 

    *पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार अवश्यक कदम उठाया जा रहा है।।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।।

डीईओ ने हिसुआ के उत्क्रमित विद्यालय में लाइब्रेरी का किया उद्धाटन


पीरामल फाउंडेशन तथा स्कूली बच्चों ने किया बाल संसद का गठन

नवादा:- राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम को जिला स्तर पर संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को उनकी पढ़ाई-लिखाई में और अधिक बेहतर बनाने की हर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर मंगलवार को जिला के हिसुआ प्रखंड के दोना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी की गयी। 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी सौरभ प्रियादर्शी, हेडमास्टर शक्ति कुमार, पीरामल फाउंडेशन से जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर एवं रंजीत कुमार, गांधी फेलो नीलम भारती और कुमारी आशु सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लाइब्रेरी और बालसंसद की हुई स्थापना  इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के एक कक्ष में स्थापित लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। लाइब्रेरी की स्थापना पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो नीलम भारती ने स्कूली बच्चों के साथ की है। साथ ही बालसंसद का भी गठन किया है।

बाल संसद की मदद से बच्चों को संवैधानिक प्रक्रियाओं की जानकारी मिलने में आसानी होगी। बच्चे संसद संचालन की प्रक्रियाओं को आसानी से समझ सकेंगे। गांधी फैलो ने बच्चों के साथ मिल कर वहां की लाइब्रेरी की स्थापना की और लाइब्रेरी के फायदों के बारे में बच्चों के साथ जानकारी साझा किया। बच्चों को अपने पढ़ने की जगह पर साफ-सफाई रखने और उसे सुसज्जित रखने के लिए कहा गया। 

शिक्षक पढ़ाई को भार और भयमुक्त बनायें

    जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों को बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के तहत इस प्रकार का प्रशिक्षण और उनके साथ इंटर एैक्शन का असर उनके व्यक्त्वि पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यों से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर सकारात्मक असर होगा. छात्रों के जीवन में लाइब्रेरी का काफी महत्व है। इस लाइब्रेरी से उनकी क्षमता में इजाफा होगा। लाइब्रेरी में कई विषयों पर पुस्तकें मौजूद होती हैं जिसकी मदद से छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं एवं कहा कि शिक्षक नवाचार के साथ विद्यार्थियों को भय और पढ़ाई के भार से मुक्त कर आनंदमयी वातावरण में शिक्षण कार्य करें। डीपीआरओ नवादा।