विधायक मनीष जायसवाल ने बंशीलाल चौक के समीप किया रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का उद्घाटन
हजारीबाग:- हजारीबाग शहर के बंशीलाल चौक पर रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ते जा रही है जो भविष्य के लिए बेहद सुखद है।
हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा संगीत के क्षेत्र में अपना पहचान अलग रूप में स्थापित किया है। इस नवीन संस्थान में अनुभवी और दक्षता प्राप्त संगीत प्रशिक्षक से गिटार, कीबोर्ड (पियानो, कैसियो), हारमोनियम, तबला, ढोलक, पैड, ड्रम, फ्लूट, बैंजो, नृत्य के विभिन्न विधा, लाइट म्यूजिक, पेंटिंग और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण कला के शौकीनों को मिल पाएगा जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में बेहतर कलाकार यहां से निकलेंगे और कला भी समृद्ध होगी ।
नवीन संस्थान के निदेशक चंदन चौबे ने कहा कि नए उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को मार्गदर्शन करने के विचार से रागेश्री म्यूजिक एकेडमी की स्थापना की गई है जहां एक ही परिसर में संगीत से जुड़े सभी विधाओं का समेकित प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
उक्त अवसर पर सम्राट संस्था के निदेशक राकेश गौतम, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक जेपी जैन, डांस पैराडाइज के निदेशक सुनील सोनी, तरंग ग्रुप के निदेशक अमित गुप्ता, अटल सांस्कृतिक मंच के सचिव जितेंद्र सिन्हा,श्री मां संगीतायन के निदेशक दीपक घोष व संगीत शिक्षिका सीमा घोष ,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के सचिव सह पत्रकार प्रदीप पाठक, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित प्रशिक्षुओं में तन्मय सोनी, आदर्श, शुभ, मोनू, आर्यन, मधु मेहता, रौशनी उपाध्याय, आर्यन सिंह, अनमोल, ईशान, नौशाबा, रौशनी मेहता, कृति सिंह व शिवांश के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
May 20 2023, 15:51