/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका : दुमका क्रिकेट संघ की नई एडहॉक कमेटी की घोषणा, अध्यक्ष से मिले कमेटी में शामिल खिलाड़ी dumka
दुमका : दुमका क्रिकेट संघ की नई एडहॉक कमेटी की घोषणा, अध्यक्ष से मिले कमेटी में शामिल खिलाड़ी

दुमका :- दुमका क्रिकेट संघ की नई एडहॉक कमेटी होगी। गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नई एडहॉक कमेटी की घोषणा की गयी। 

नई एडहॉक कमेटी के गठन के लिए जिले की आठ पंजीकृत क्रिकेट टीम के कप्तानों ने मांग की थी। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को नई एडहॉक कमेटी की कॉपी गुरुवार को सौंपी गई। 

बता दे कि फ़रवरी 2022 में भास्कर अजीत सिंह को छह महीने के लिए कार्यवाहक सचिव बनाया गया था। भास्कर अजीत सिंह का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।  

दुमका क्रिकेट संघ के सभी पंजीकृत टीमों ने सचिव भास्कर अजीत सिंह के कार्यशैली से नाराज होकर बीते मार्च 2023 को अध्यक्ष विजय सिंह से मुलाक़ात की थी और अध्यक्ष को एक आवेदन सौंपते हुए कार्यकाल समाप्त होने के बाद सचिव भास्कर अजीत सिंह को हटाने एवं नई एड हॉक समिति बनाने या चुनाव कराने की मांग की थी।

संघ द्वारा इसकी जानकारी अध्यक्ष के अलावा उपायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं झारखण्ड स्टेट क्रिकेट संघ को भी कराई जा चुकी है।

नई एडहॉक कमेटी में शामिल खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें केवल स्वच्छ माहौल में खेलना है इसलिए उन्होंने नई एड हॉक कमिटी में उन्ही सभी सदस्यों को रखा है जो पूर्व में भी समिति में थे और उन्हें कमेटी के किसी भी सदस्य से कोई निजी शिकायत नही है। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बस पड़ाव को अन्यत्र शिफ्ट करने पर विचार, दिशा की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा

दुमका : दुमका के स्थानीय बस पड़ाव को अन्यत्र स्थापित किया जा सकता है। गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव को अन्यत्र स्थापित करने पर विचार किया गया। 

बस पड़ाव को विजयपुर, नकटी या मेडिकल कॉलेज के समीप स्थापित किया जा सकता है। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने लोगों से जुड़ी समस्याओं को रखा और उसके निष्पादन के लिए कई प्रस्ताव भी लिए गए। 

बैठक में बिजली, रोड एवं पेयजल जैसी समस्याओं को गंभीरता से लिया गया। सांसद श्री सोरेन ने कहा कि पेयजल जैसी समस्या के लिए कमेटी बनाया जाएगा ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिले में चिकित्सकों की भी कमी है जिसे देखते हुए चिकित्सक की व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव रखा गया।

 कहा कि सृष्टि पहाड़, सिदो कान्हू पार्क, मंदिर, गर्म कुंड जैसे पर्यटन क्षेत्र को भी विकसित किया जाएगा जिससे संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। विजयपुर, नकटी या मेडिकल कॉलेज के समीप बस पड़ाव पर विचार किया जा रहा है। 

मौके पर शिकारीपाड़ा से झामुमो विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार सह सांसद,कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की हुई बैठक

गिरिडीह: आज जिला परिसदन भवन, गिरिडीह के सभाकक्ष में जिला विद्युत समिति की बैठक माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संयोजक द्वारा जिले में स्वीकृत भारत सरकार की RDSS योजना को दिनांक 31.03.2026 तक पूर्ण करने हेतु जानकारी सभी माननीय सदस्यगण को दी गई। इसके अलावा RTISS योजना पर विस्तृत चर्चा समिति द्वारा की गई। गिरिडीह अंचल में RDSS योजना में ₹180.52 करोड़ (Distribution of Loss Reduction Loss) की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें निम्न मुख्य पाँच बिन्दुओं पर RDss योजना के अंतर्गत कार्य होना है-

1. Cabling related works (Replacement).

2. High Value Distribution System (HVDS).

3. Feeder Bifurcation.

4. Segregation of Agriculture/Mix feeders..

5. Any other works.

योजना की विस्तृत चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार-सह-सांसद, कोडरमा द्वारा निम्न विचार रखे गये-

• गांवा में अधिष्ठापित 192 / 33 के०मी० ग्रीड जो बनकर तैयार है परंतु Transmission line का कार्य Forest Clearance नहीं होने के कारण अधूरा है, इस संबंध में वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें ताकि ग्रिड को सुवास रूप से चालू किया जा सके। 

• अविद्युतीकृत गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में वैसे टोले जिसकी सूची सचिव ऊर्जा विभाग को भेजी गई है, उसे सभी जिला विद्युत समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने के साथ-ही-साथ माननीय सदस्यों के द्वारा वैसे विद्युतीकृत गांव या टोले जिनका नाम उपरोक्त सूची में नहीं है, उसे भी जोड़ते हुए उसका डीपीआर शीर्ष मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

● विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों का फोन नं० सार्वजनिक करने हेतु निर्देश दिया गया।

● गिरिडीह जिले के स्ट्रीट लाइट जो कि दिन में भी जले रहते हैं उसे संबंधित निगम / पंचायत से सामंजस्य स्थापित कर ऊर्जा बचाव हित में सुचारू रूप से बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।

● OTS Scheme का लाभ हर घर तक पहुँचे इस हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपन्न मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

माननीय विधायक, बगोदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं- राजधनवार को प्रर्याप्त बिजली देने हेतु ग्रीड में वांछित विद्युत भार बढ़ाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

• विद्युत स्पर्शापात से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रस्ताव रखा गया।

• मानवदिवस कर्मियों का बीमा करवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

जिस उपभोक्ताओं का ड्मेबल बिल एक ही नाम से आया है उसे नियमानुसार ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल को सुचारू ढंग से ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गिरिडीह सदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं- 

• सभी उपभोक्ताओं का 100% मीटर लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया। ताकि सभी को सरकार द्वारा दिये जा रहे 100 यूनिट सबसिडी का लाभ मिल सके।

• संवेदकों द्वारा Project के अंतर्गत किये गए कार्यों का बकाया राशि का भुगतान निगम के नियमानुसार यथाशीघ्र करने का प्रस्ताव रखा गया।

• जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया। 

• विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डांडीडीह से विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड से करहरबाड़ी ग्रीड जिसमें कि अंडरग्राउंड केबल के द्वारा दिद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसमें कि कभी-कभी केवल पंक्चर होने पर विद्युत आपूर्ति होती है उसके वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 33 के भी० लाईन ओवर हेड कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

माननीय विधायक प्रतिनिधि, धनवार द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं-

तिसरी प्रखण्ड के कोदईबांक गांव के जले ट्रॉस्फॉरमर को बदलने का आग्रह किया गया।

माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गाण्डेय द्वारा दिये गए प्रस्ताव में सभी ट्रांसफॉरमर में एबी स्विच लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।

अध्यक्षा, जिला परिषद, गिरिडीह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था की जाए।

उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपत्र मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा यह सुझाव दिया गया कि शिकायत प्रणाली को दुरूस्त किया जाय ताकि उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके क्षेत्र में कार्यरत मानवदिवस कर्मियों का मोबाईल नं० स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाय एवं जेवीएनएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपभोक्ताओं का फोन कॉल का उत्तर दें जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निवारण आसान किया जा सके। साथ ही साथ माननीय सदस्यों से सोलर संचालित हाई मास्ट लाइट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। आरडीएसएस स्कीम का निविदा निगम मुख्यालय, राँची के द्वारा प्रक्रिया में है। अतः उक्त सभी प्रस्तावों के ससमय कार्रवाई करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त की गई।

बैठक में माननीय विधायक बगोदर, उपायुक्त महोदय, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्षा,विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, विधायक प्रतिनिधि, जमुआ, आईएएस प्रशिक्षु, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दुमका : क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन, डीआईजी ने किया शुभारंभ


दुमका : पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुमका में बुधवार को तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि संथाल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद, नफीस विभाग अपराध अनुसंधान विभाग रांची एवं नफीस टीम के कर्मी मौजूद थे। पुलिस मुख्यालय झारखण्ड द्वारा पांच सदस्यीय परीक्षक मंडल गठन कर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट के सफल संचालन के लिए भेजा गया है।

 प्रतियोगिता में संथाल परगना के सभी जिले से 12 पुलिस निरीक्षक, 20 पुलिस अवर निरीक्षक, 18 पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, 14 आरक्षी एवं तीन डॉग स्क्वाड पदाधिकारी पुलिसकर्मी परीक्षार्थी के रूप में शामिल है। प्रतियोगिता 17 मई से 19 मई तक पुलिस केंद्र दुमका में आयोजित की गई है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : मुर्गाबनी के किसानों की बदलेगी तस्वीर, 28 एकड़ जमीन पर तैयार हुआ मनरेगा पार्क, विधायक ने किया उदघाटन

दुमका : सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में मनरेगा के तहत किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने की कवायद में प्रशासन जुट गया है।

 बुधवार को मुर्गाबनी गाँव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने किया। विधायक बसंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि मुर्गाबनी गांव के लाभुकों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना को धरातल पर उतार कर सराहनीय कार्य किया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन से गॉव में खेती आधारित आजीविका के संकट से मुक्त होने में किसानों को काफी मदद मिल रही है। कहा कि बागवानी योजना के निरन्तर विकास से जल संग्रहन, आजीविका संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण तथा फल उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल होगी। 

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि इसी प्रकार का पार्क अन्य पंचायतों में भी बनाने का सुझाव दिया है। 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखियागण से अनुरोध भी किया कि अपने-अपने पंचायतों में इसी प्रकार बिरसा हरित ग्राम योजना का सफल क्रियान्वयन करें ।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, प्रमुख, पंचायत समिति सहित अन्य उपस्थित थे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी 25 पंचायत के मुखिया और कई लाभुक उपस्थित थे । विदित हो कि मुर्गाबनी ग्राम में कुल 28 लाभुकों के 28 एकड़ भूमि पर एक मनरेगा पार्क विकसित किया जा रहा है। 

जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया है जिसमें आठ सिंचाई कूप, तीन डोभा, दो तालाब, चार वर्मी कम्पोस्ट एवं दो पशुशेड बनाया गया है। इसके अलावा अन्तः फसल के रूप में लाभुक द्वारा खेती भी किया जा रहा है। इसमें मुर्गी पालन भी किया जाना है। विधायक बसंत सोरेन तथा उपायुक्त श्री शुक्ला ने मनरेगा पार्क का निरीक्षण भी किया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आसनसोल पंचायत के पांच लाभुक, मुड़भंगा पंचायत के एक लाभुक तथा केशियाबहाल पंचायत के एक लाभुक को मनरेगा आम बागवानी योजना को देखकर वे भी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना करने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसके लिए विधायक  द्वारा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। 

कार्यक्रम में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ साथ कई -लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : सावधान! आप CCTV कैमरे की निगरानी में है..सवा दो करोड़ की 210 कैमरों की जद में शहर, बसंत ने किया उदघाटन

दुमका :- उपराजधानी दुमका पर अब 'तीसरी आंख' की भी नजर रहेगी। शहर में दिन-दहाड़े और रात के अंधेरे में भी आपराधिक घटनाओं या वारदातों को अंजाम देना अब आसान नहीं होगा क्योंकि अब हर अपराधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर तीसरी आंख नजर रखेगी। 

दुमका शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी। सोमवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहों और स्थानों में नगर विकास विभाग द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत स्थापित 210 सीसीटीवी कैमरे के प्रोजेक्ट का उदघाटन स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने किया। 

झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि शहर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही थी। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमलोगों के साथ पुलिस प्रशासन भी परेशान था। ऐसे में अपराधियों के मंसूबो पर नकेल कसने के लिए शहर में जगह जगह पर सीसीटीवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में 252 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने है जिसमे 210 सीसीटीवी कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया और इसका संचालन अधिकारियों एवं तकनीकी एक्सपर्ट की देखरेख में पुलिस कंट्रोल रूम से होगा। 

उन्होंने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने से लोगों को अब किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। इन कैमरों के बेहतर संचालन के लिए विभाग और पुलिस महकमा को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। 

वही पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम में आठ बड़े बड़े स्क्रीन लगाए गए है। सभी कैमरे उच्च क्वालिटी और तकनीक के है। शहर की हर गतिविधियों पर इन कैमरों से नजर रखा जाएगा। इन कैमरों के स्थापित होने से अपराध नियंत्रण और जांच के साथ साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। 

पुलिस के समर्पित पदाधिकारी और तकनीकी एक्सपर्ट की निगरानी में कंट्रोल रूम से इन कैमरों के संचालन किया जाएगा। कहा कि आनेवाले दिनों में शहर के अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि कैमरे के बेहतरीन रखरखाव के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया है। करीब दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से इन उच्च गुणवत्ता एवं तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। 

मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा सहित अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जितेंद्र हत्याकांड की जांच तेज, डीएसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने पुनः साक्ष्य जुटाए

दुमका :- जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीघाघर के एक खेत में तालाबनुमा गड्ढे में शनिवार को नौ साल के मासूम बच्चे जितेंद्र कुमार पंडित के मिले शव के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

रविवार को पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और कई अहम साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने शनिवार को रात में भी घटनास्थल पहुँचकर सबूत जुटाया था।

जितेंद्र पंडित की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। 

आशंका है कि अज्ञात हत्यारों ने जितेंद्र की बेरहमी से हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को गड्ढे में फेंक दिया। डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। 

कई अहम सबूत जुटाए जा रहे है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम शनिवार को भी साक्ष्य एकत्रित की थी और पुनः आज भी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि तकनीक स्तर पर भी साक्ष्य जुटाया जा रहा है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। 

गौरतलब है कि रानीघाघर पंचायत अंतर्गत महुवा डंगाल-केशोरायडीह मौजा के बीच पटसन के लिए खोदे गए एक गड्ढे में नौ साल के जितेंद्र कुमार पंडित का शव नग्न अवस्था मे बरामद किया गया था। जितेंद्र के शरीर पर चोट के निशान थे। 

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। जितेंद्र केंद डंगाल के रहनेवाले दीनदयाल पंडित का इकलौता बेटा और तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस लगातार मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : राष्ट्रीय लोक अदालत के 8 बेंचो में 7353 वादों का निष्पादन, 4 लाख से अधिक लाभुकों मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ


दुमका : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत में सात हजार 353 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंचो का गठन किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत से मिली जानकारी के मुताबिक बेंच नंबर एक से कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार सिंह,

वरीय अवर न्यायाधीश-द्वितीय ऋत्विका सिंह, अधिवक्ता किरण तिवारी उपस्थित थी। बेंच नंबर दो में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश- प्रथम रमेश चंद्र, वरीय अवर न्यायाधीश- चतुर्थ उत्तम सागर राणा,

एवं अधिवक्ता मीलु रजक, बेंच नंबर तीन में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश- द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शैलेंद्र कुमार नापित एवं अधिवक्ता मो. शमशाद अंसारी, अधिवक्ता, बेंच नंबर चार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता किंकर कुमार मिश्रा, बेंच नंबर पांच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम एवं श्री अधिवक्ता ओमियो कुमार मांझी, बेंच नंबर छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विजय कुमार यादव,

अधिवक्ता कुमार प्रभात एवं नित्यानंद यादव, बेंच नंबर सात में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी परिधि शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी नुपूर कुमारी एवं अधिवक्ता प्रशांत कुमार और बेंच नंबर आठ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल, उपभोक्ता फोरम की सदस्य नीलमणि मराण्डी एवं चंदन बनर्जी उपस्थित थे। लोक अदालत मे मुख्य रूप से परिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केसेस आदि शामिल थे। अदालत में कुल आठ बेंचों से 7353 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल 17 करोड़ 83 लाख 33 हजार 064 रुपए की राशि का समझौता किया गया। इसके अलावे चार लाख 28 हजार 712 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं मे 84 करोड़ 50 लाख 67 हजार 580 रुपयों का लाभ दिया गया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : CBSE दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, पायल बनी जिला टॉपर, लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन

दुमका :- सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए। परीक्षा के नतीजे जारी होते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। 

परीक्षा में सफल छात्रों में हर्ष था और साथ ही अपने बेहतर भविष्य को लेकर सुनहरे सपने भी। झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा के जारी नतीजों में इस बार बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। 

सिदो कान्हू हाई स्कूल की पायल कुमारी सिन्हा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर बनी है। पायल को 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। शहर के रसिकपुर दासपाड़ा की रहने वाली पायल के पिता बबलू सिन्हा सेल्समेन का काम करते हैं, जबकि मां रेखा देवी गृहिणी है। 

पायल अपनी आगे की पढ़ाई आर्टस विषयों को लेकर सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही करना चाहती है। पायल आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। 

पायल ने बताया कि उसकी सफलता का मूलमंत्र स्वाध्याय था। घर में 10 घंटे वह पढ़ाई खुद से करती थी। उसने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता व मार्गदर्शी शिक्षकों को दी है। इसी स्कूल की नीति झा 484 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। 

नीति के पिता मुकेश कुमार झा पारा शिक्षक व माता प्रियंका झा गृहिणी है। नीति की छोटी बहन इषिका झा सिदो कान्हू स्कूल से ही पढ़ाई कर रही है। वह साइंस से आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है। तीसरे स्थान पर रही अक्षरा कोठरीवाल को 479 अंक हासिल हुए हैं। 

अक्षरा के पिता मोहन कोठरीवाल बिजनेसमेन व माता प्रभा कोठरीवाल गृहिणी है। वह साइंस लेकर डॉक्टर बनना चाहती है।

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सिदो कान्हू हाई स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने कहा कि विद्यालय ने हमेशा बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। यही वजह है कि बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम के साथ-साथ अभिभावकों को भी हम धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने घर में भी बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया.

टॉप टेन की सूची

पायल कुमारी सिन्हा- 488

नीति झा- 484

अक्षरा कोठरीवाल-479

अमन उपेश- 473

हर्षित मेहरा-471

आयुष कुमार-470

आकाश कुमार- 469

मिसबाह नाज- 469

प्रभात कुमार- 469

हर्षित राज-468

श्रेयांश चौधरी- 464

किरण कुमारी-463

साहिल सिन्हा- 460

अक्षत- 450

इधर सेक्रेट हार्ट स्कूल की अनामिका बास्की 480 अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। अनामिका लखीकुंडी की रहने वाली है। उसके पिता प्रफुल चंद्र बास्की सरकारी टीचर व माता सुनीता मरांडी गृहिणी है। अनामिका का एक छोटा भाई आदित्य बास्की सेक्रेट हार्ट स्कूल में ही पढ़ाई करता है। वह अपनी आगे की पढ़ाई बायो साइंस रांची के जेवीएम श्यामली से करना चाहती है. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। 

यश कुमार ने 473 अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यश के पिता रूपेश कुमार बिजनेसमेन व माता रेश्मी गुप्ता गृहिणी है। यश कामर्स लेकर बीएचयू से पढ़ाई करना चाहते है। उसने एमबीए करके अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बनाया है। अपनी सफलता का पूरा श्रेय उसने माता-पिता एवं टीचर को दिया है। इस स्कूल के रिचड सोरेन ने 472 अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

रिचड के पिता सुबोधन सोरेन बीएसएफ के जवान है जो अभी वर्तमान में जम्मू कश्मीर की सीमा पर तैनात है। माता ऐलविना किस्कू एक सरकारी टीचर है। रिचड बायो साइंस की पढ़ाई सिदो कान्हू हाई स्कूल से करना चाहते हैं। अपने आगे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं।

टॉप टेन की सूची:-

अनामिका बास्की- 480

यश कुमार गुप्ता- 473

साक्षी कुमारी- 473

रिचड सोरेन-472

मृणाल माधव अग्रवाल-467

अफजल नोमान-463

पबया झा- 457

वर्षा सेन- 455

पायल मुर्मू- 454

तनुजा टुडू-450

सारांश कुमार गुप्ता-446

हिमांशु सेन-449

दिव्या मेहारिया-445

संचिता सोरेन-445

अफरीन अंम्बर-442

खुशी कुमारी-442

प्रितम प्रकाश हांसदा-440

देवेलिना साहा-438

तृप्ति टुडू-435

प्रिया कुमारी-434

स्नेहा दे-430

निरज कुमार-429

उत्कर्ष पोद्दार- 428

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : रेलवे ट्रेक पर मिली छात्रा का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस



दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलुति गांव के पास दुमका रामपुरहाट-रेल मार्ग पर गुरुवार की सुबह नौंवी कक्षा की एक छात्रा की शव मिलने से सनसनी फैल गयी। 

मृतक छात्रा की शिनाख्त मेरीला सोरेन के रूप में हुई जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सागरभंगा गांव की रहनेवाली थी।

सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। 

घटनास्थल से पुलिस को मेरीला सोरेन के पास से कुछ कागजात बरामद हुए है। बरामद एड्रेस के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के मुताबिक मृतका मेरीला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्रा थी। वह बुधवार की शाम से ही घर से लापता थी। भाई राजकुमार सोरेन ने कहा कि बुधवार को वो जब अपने घर लौटा तो देखा बहन घर पर नहीं है। पिता अस्वस्थ हैं और मां पश्चिम बंगाल काम करने गई है। श्री सोरेन ने कहा कि बहन रात भर नहीं लौटी और सुबह पता चला कि उसका शव रेल पटरी पर देखा गया। 

राजकुमार का कहना है कि हमें नहीं पता कि कैसे क्या हुआ। इधर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अनुसंधान के बाद ही कुछ साफ तौर पर कहा जा सकता हैफिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)