डीएम ने मोतीझील के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश
मोतिहारी : जिलाधिकारी द्वारा मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया गया। मोतीझील में जलकुम्भी निकालने का कार्य (De-Weeding) डी-वीडिंग मशीन द्वारा लगभग पूर्ण किया जा चुका है , साथ ही गाद निकालने का कार्य (De-Silting) ड्रेजर मशीन द्वारा प्रगति में है ।
निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक, बुडको द्वारा डी-सिल्टिंग कार्य के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को जानकारी देते हुए बताया गया कि ड्रेजर द्वारा निकाले जा रहे सिल्ट को झील के किनारे गड्ढे में एकत्र किया जा रहा है जिससे गाद नीचे जमा हो जाता है और पानी ओवरफ्लो होकर दूसरे गड्ढे से होते हुए वापस झील में और गड्ढा भरने एवं गाद सूखने के बाद गाद को निकाल कर झील किनारे इकट्ठा किया जा रहा है जिससे बांध का सुदृढ़ीकरण(Bunds Improvement) का कार्य किया जाएगा। शेष बचे गाद को 5 किमी के परिधि में नगर निगम द्वारा चिन्हित किये जाने वाले भूमि पर डंप किया जाएगा।
सिल्ट डम्प करने हेतु जल्द ही स्थल चयन के संबंध में नगर आयुक्त को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
इस दौरान वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी, परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, बुडको एवं कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
May 18 2023, 17:47