9 वर्षों से फरार नक्सली को गया पुलिस ने दबोचा, लेवी नहीं मिलने पर कार्य में लगे जेसीबी एवं ट्रैक्टर को जला दिया था
गया। बिहार के गया में वजीरगंज थाना की पुलिस ने छापामारी कर 9 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली महेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई 2014 को वजीरगंज थाना अंतर्गत अमेठी से भरेती के बीच आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, जहां नक्सलियों द्वारा जगह-जगह पर तीन से चार पर्चा चिपकाया गया और नक्सलियों द्वारा आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य में लगे जेसीबी एवं ट्रैक्टर को लेवी नहीं देने पर जला दिया गया था।
जिसके बाद वजीरगंज थाना द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखें कि सड़क के किनारे तीन से चार पेड़ में एक धमकी भरा पर्चा सटा हुआ है जिसमें लाल और ब्लू स्केच में लिखा हुआ है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पूर्व में हुए केस में अभियुक्तों के मुकदमे का खर्च तथा पार्टी से मिलने के बाद ही सड़क का कार्य करवाने को लिखा गया है अन्यथा अंजाम बुरा होगा।
इस संबंध में वजीरगंज थाना द्वारा कांड संख्या 220/2014 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस संबंध में जिले में कांड में वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वजीरगंज थाना द्वारा कांड में 9 वर्षों से फरार नक्सली महेश मांझी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
May 18 2023, 15:35