भीषण गर्मी को देखते हुए आमस बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर पेयजल करवाया उपलब्ध
गया/आमस। लगातर बढ़ रही गर्मी से प्रखंड क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन पीने के पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। वहीं अधिकतर गांव में जलस्तर को भागने से हैंडपंप भी जवाब दे चुके हैं। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगो को दोहरी मार झेलने पड़ रही है।
एक तो सुबह होते ही चिलमिलाते धूप एवं दूसरा पानी के लिए भी किल्लत झेल रहे हैं।जिसे बचाव के लेकर स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने भीषण गर्मी व पेयजल के किलत को देखते हुए हर संभव पेयजल व्यवस्था कराने को लेकर प्रयासरत है। जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बीडीओ के देख रेख में खराब चापाकल को मरम्मत व टैंकर से पानी उपलब्ध करवाई जा रही है।
जिसके तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के जमैनिया, करमडीह पंचायत के महादलित टोला में बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य के मौजूदगी में चापाकल का मरम्मत करवाया गया और टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की गई है।साथ ही झरी पंचायत के वार्ड नम्बर 11 चौधरी टोला में पेयजल संकट को देखते हुए कल से रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
May 18 2023, 13:36