/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, मचा कोहराम* Amethi
*सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, मचा कोहराम*


अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगराजपुर के गांव रुकुनपुर को उस वक्त कोहराम मच गया जब पता चला कि सड़क दुर्घटना में पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक अपनी बाइक से ससुराल से वापस घर आ रहा था।

थाना शिवरतन थाना क्षेत्र के गांव रुकुनपुर निवासी 40 वर्षीय वकील अहमद सुबह अपनी ससुराल काबीपुर नई सड़क थाना असंदरा से अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 36 एच 0057 से अपनी पत्नी आशिया बानो व सास शहीबुन को लेकर अपने घर रुकुनपुर आ रहा था। वह लखनऊ सुलतानपुर राष्टीय राजमार्ग पर स्थित गांव चौबिसी के पास पहुंचा ही था कि एक वाहन की टक्कर से तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

*अमेठी एसपी समेत 3 के खिलाफ एफआईआर के आदेश:जज बोले- तीनों अधिकारियों ने चार लोगों की हत्या के मामले में नियमों की धज्जियां उड़ाई*


सुलतानपुर/अमेठी।सुल्तानपुर में जिला सत्र ने बुधवार को बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड में अमेठी के एसपी डॉ. इलामारन जी., तत्कालीन कोतवाल उमाकांत शुक्ला और क्राइम ब्रांच निरीक्षक परशुराम ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप है। कोर्ट ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने मिलकर 4 लोगों की हत्या के मामले में नियमों की धज्जियां उड़ाई थी।

कोर्ट ने तीनों के खिलाफ विस्तृत जांच के भी आदेश दिए

कोर्ट ने तीनों के खिलाफ विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं। आदेश की प्रति मुख्य सचिव (गृह), आईजी लखनऊ व डीआईजी अयोध्या को भेजने का आदेश दिया है। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने चौहरे हत्याकांड में मामले सुनवाई के दौरान तीन अभियुक्तों की तरफ से पड़ी डिस्चार्ज अर्जी को खारिज कर दिया। साथ ही 19 मई की तारीख लगाई है। इस दिन मामले की सुनवाई होगी।

चार लोगों की हुई थी हत्या

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे तिवारी मजरे गुंगवाछ गांव में 15 मार्च 2022 को लाठी-डंडों और सरिया से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी। पीड़ित अमरजीत यादव ने इस मामले में राम दुलारे यादव, उनके पुत्र अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अभिषेक यादव उर्फ छोटू एवं मौजूदा ग्राम प्रधान आशा तिवारी, उनके पति राम शंकर तिवारी व पुत्र नितिन तिवारी के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में नामजद मुकदमा अमेठी कोतवाली में दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान अमेठी कोतवाल ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में चार्जशीट भेजी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी रखी थी।

6 आरोपियों के खिलाफ विवेचक ने पूरक चार्ज शीट भेजी थी

इस दौरान विवेचक ने मनमानी जांच कर प्रधान पति रामशंकर तिवारी को क्लीन चिट देते हुए सीजेएम कोर्ट में 169 सीआरपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की थी। इसी आधार पर कोर्ट से रामशंकर तिवारी की रिहाई के लिए मांग की थी। 6 आरोपियों के खिलाफ विवेचक ने पूरक चार्ज शीट भेजी थी। तत्कालीन सीजेएम किरन गोंड ने विवेचक की 169 की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपी रामशंकर तिवारी को रिहा करने का आदेश जारी किया था।

विवेचना में निकाला एक का नाम

शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्रा ने बताया कि चार लोगों की हत्या के मामले में 6 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ अमेठी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भेजी थी। इसके बाद एसपी अमेठी ने मामले में पुनः विवेचना के आदेश दे दिए। विवेचना में पुलिस ने एक का नाम निकाल दिया। इसके बाद शेष 3 लोगों ने इसी ग्राउंड पर सत्र न्यायालय में नाम निकालने की अर्जी दी। जिस पर कोर्ट ने ये एक्शन लिया है।

.

*पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का आसामियक निधन, अमेठी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*


अमेठी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के जिले गोरखापुर की विधान सभा सीट चिल्लूपार से कई बार विधायक और यूपी की अलग -अलग सरकारो में कई बार मंत्री हरिशंकर तिवारी रहे थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कद्दावर नेता शेरे पूर्वांचल के नाम से प्रसिद्ध हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को देर शाम आसामियक निधन हुआ। अपने तिवारी हाता गोरखपुर स्थित आवास पर लिए अंतिम सांस ली।

आसामियक निधन पर कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, कांग्रेस जिला सचिव पवन कुमार दूबे,कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव संजय पाठक,कांग्रेस युवा नेता प्रांजल तिवारी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण त्रिपाठी,काग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, आदि नेताओ ने कद्दावर पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक प्रकट किया। श्री तिवारी के आसामियक निधन से पूर्वांचल के भृगु वंशज को अपूरणीय क्षति हुई। जिसकी क्षति पूर्ति मे वक्त लगेगा। भृगु वंशज की शान उर्जावान नेता रहे। कभी स्वाभिमान को झुकने नही दिया। पंडित जी बिलक्षण प्रतिभा के धनी रहे।

प्रदेश के प्रतापगढ जिले के कांग्रेस सांसद प्रमोद कुमार तिवारी,कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के आसामियक निधन पर शोक व्यक्त किया। समाज और देश सदैव ऋणी रहे। जिसकी भरपाई मे समय लगेगा। हमने नेताजी को खो दिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सियासत मे अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी गोरखपुर जिले के धर्मशाला बाजार के तेवारी हाता मे अपनी ऑखे सदा के मूंद ली। जिले के बडहलगंज के टांडा गांव मे जन्म लिए है। विधान सभा चिल्लूपार से छह बार विधायक रहे। लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक रहे।मुख्य मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी,बीर बहादुर सिंह,विश्व नाथ प्रताप सिंह, कल्याण सिंह,मुलायम सिंह यादव की सरकारो के संकठमोचन रहे। पूर्व मंत्री श्री तिवारी के बडे बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी,छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने राजनीति की विरासत को संभालेंगे।

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर दुःख जताया है। नेता जी निधन दुखद है। शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। भवभीनी श्रद्धाञ्जलि दी। सांसद रवि किशन ने भी पूर्व मंत्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक जताया है,महादेव अपने श्री चरणो मे स्थान दे।श्रद्धासुमन अर्पित किए है।

सड़क ऐसी टूटी की रखवाले भी नहीं पूछते,राहगीर परेशान


अमेठी। सड़क ऐसी टूटी हुई है कि रखवाले भी नहीं पूछते है। मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी है। लेकिन कर्तव्य और दयात्वि को छोड़कर निर्माण कार्य मे अभियन्ता व्यस्त है। विभागीय मेट और बेलदार की सेवानिवृत्त होने के चलते गैंग भी हैंग हो चली है। जो मेट और बेलदार है भी निर्माण से फुर्सत नही मिल रही।

अभियन्ताओं के साथ मेट और बेलदार बीसी और पीसी की निगरानी मे परेशान है। सड़क भी जो नयी बन रही है और पुनर्निर्माण हो रही है। वे भी बनने के बाद उधडना शुरु हो जाती है। पांच से सात वर्ष की समय सीमा पुनर्निर्माण की निर्धारित है। तब तक सड़क मार्ग पर बोल्डर उधड जाता है। तारकोल लेपित गिटटी का ठिकाना सड़क मार्ग की रूह बदल जाती है। सडक फर्राटेदार कभी रहती थी। लेकिन अब ग्रामीण सड़के भाजपा सरकार के कोडिंग नम्बर ना ऐलाट होने सड़क मार्ग जर्जर है ।

सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त , झाडी उगी है। हल्की भी वारिस मे नाव-नवारिया ,ताल-तलिया बच्चे खेलते है। ग्रामीण सड़क अब गवाई लोगो के बिकास की पहेली बन गई ।लग्जरी कारे गांव की पगडण्डी पर धीमी गति से हिलोर लेती चलती है। सड़क मार्ग पर लग्जरी कारो मे गुजरे जमाने की गीत के गाने बजते है। कि "कौनी दिशा मे लेके चला रे बटोहिया " की गाने सुनने के बाद लोग "नदिया के पार "भोजपुरी फिल्म की याद आ जाती है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी की सैकड़ों ग्रामीण सड़को के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से भाजपा सरकार के झूठ का खेल अपने आप उजागर हो रहा है। सांसद अमेठी को फुर्सत नही है। कि जनता की सुविधा पर गौर करे। बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर मे बिगत माह विकास कार्य और समस्याओ की चौपाल लगी। सड़क मार्ग के किनारे बोल्डर पडे है। जर्जर सड़क मार्ग और बदहाल पटरी क्षतिग्रस्त है। अभियन्ताओ ने मुड़कर नही देखा । विधायक अमेठी और गौरीगंज को अभी तक ग्रामीण सड़क मार्ग के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से बेखबर है।

कब तक भाजपा और सपा का राजनीति खेल अमेठी मे चलेगा। लोग बरबस कह बैठते है कि कांग्रेस के गाँधी परिवार के रहते ऐसी बदहाल सड़क नहीं थी। अब ग्रामीण परेशान है। रखवाले चकाचक मस्ती मार रहे है। राज्यपाल उत्तर प्रदेश से रोशनी यादव,अमिता यादव,गायत्री पाल,पूजा पाल,कोमल पाल,आरती कनौजिया,पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा कश्यप,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य,रीना जायसवाल,आदि नेताओ ने लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी की ग्रामीण सड़को की हालत की जांच करवाने की मांग उठाई है।

शासन के सक्षम अधिकारी से जांच कराकर ग्रामीण सडको के कोडिंग नम्बर ऐलाट करवाने की मांग किया है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी अधिशाषी अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि ग्रामीण सड़क के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से ग्रामीण सड़को के मरम्मत कार्य और पुनर्निर्माण कार्य मे बाधा आ रही है। शासन को प्रशासन ने ग्रामीण सड़क की सूची कोडिंग नम्बर ऐलाट होने के भेजी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

*स्कूली मैजिक में बाराती, बिना परमिट के नियम विरुद्ध हो रहा परिवहन*


अमेठी। स्कूल वाहनों (छोटे मैजिक) से लगातार परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना परमिट के बरात ले जाई जा रही है। इन पर न तो आरटीओ की ओर से कोई कार्रवाई हो रही है और न ही पुलिस-प्रशासन की ओर से। ऐसा नहीं है कि स्कूली वाहनों में बारात सिर्फ जिले के अंदर ही ले जाई जाती है बल्कि आस पास के जिले की स्कूल बसों को एक-दूसरे में बारात ढोते आसानी से देखा जा सकता है।

शादियों के सीजन में स्कूल संचालक स्कूल की मैजिक, मारुति वैन को व्यावसायिक उपयोग में लगा देते हैं। हर साल मार्च माह में परीक्षाएं खत्म होने के बाद से स्कूल शुरू होने तक संचालक लगातार बसों का संचालन व्यावसायिक रूप से करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैजिक नेशनल हाइवे पर पूरे तोमड में स्थित आशाराम पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कासिमपुर के बगल एक गांव शादी में आशाराम पब्लिक स्कूल की स्कूली मैजिक संख्या यूपी 36 टी 3669 बुक की गई थी। जिसमें बाराती बैठकर रवाना हुए थे। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पांच तक की अस्थाई मान्यता पर चल रहा हाईस्कूल

शिक्षा के मंदिर को व्यापार बना दिया गया है। स्कूल संचालकों ने जुगाड़ू मान्यता लेकर तो कुछ ने बिना मान्यता के दूसरे स्कूलों में दाखिला दिखाकर अपनी शिक्षा की दुकान चला रहे है। यह सब चोरी चुपके नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय रहनुमाकारों की बदौलत चल रहा है। इतने पर कोटा न भरने पर संचालकों ने निजी वैन से छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने और घर छोड़ने के लिए लगा कर जमकर धन उगाही कर रहे है।

विकास खंड बहादुरपुर अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर पूरे तोमड के पास बने आशाराम पब्लिक स्कूल की कहानी ही अलग है। इस स्कूल को अस्थाई मान्यता कक्षा एक से पांच तक के लिए मिली है। लेकिन यहां पर केजी से हाई स्कूल तक शिक्षण कार्य चल रहा है। शिकायत पर हुई विभागीय जांच में खुलासा भी हुआ है और अतिरिक्त कक्षाएं भी निरीक्षण के दौरान संचालित पाई गई थी। इतना ही नहीं अभिलेख में जिन शिक्षकों द्वारा कक्षाओं में पढ़ाये जाने के लिए अधिकृत किया गया था। वह निरीक्षण के दौरान नहीं पाए गए थे। बल्कि उनकी जगह कोई हाई स्कूल पास तो कोई इंटर पास शिक्षक बच्चों को पढ़ाते मिले थे। लेकिन उस निरीक्षण में सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर निरीक्षण आख्या को फाइलों में बंद कर दिया गया था। आशाराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवांशु प्रजापति ने अपने नाम से निजी वैन संख्या यूपी 33 एआर 9522 से छात्र छात्राओं को स्कूल लाने व घर छोड़ने के नाम पर अभिभावको की जेब ढीली कर रहे है। जबकि वैन को स्कूली परमिट नहीं मिला है। शिक्षा विभाग भी अपनी कलम बचाने के लिए सिर्फ नोटिसें जारी कर इतिश्री कर लेती है। वहीं लोग बताते है कि बीएसए ऑफिस में एक बाबू के कहने पर खंड शिक्षा कार्यालय बहादुरपुर के शागिर्द में संचालित किया जा रहा है।

स्कूली वाहनों को बारात या अन्य किसी तरह की बुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी।

*पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत*


अमेठी । गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुड्डर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाईयों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने एक तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई। अन्य दो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

*तेज रफ्तार वाहन ने बाराती को रौंदा, मौत*


अमेठी।प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के त्रिसुन्डी गांव के हुए एक्सीडेंट मौके पर एक बाराती की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने बारात के दौरान एक बाराती की कुचलकर हुआ फरार मौके पर मौत हो गई।

अयोध्या प्रयागराज हाईवे के पास त्रिशुंडी गांव में आई थी बारात। गांव में आई बारात में डीजे में नाच रहे बारातियों । इस दौरान हादसा हो गया। गुस्साएं बारातियों राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया भीषण जाम। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों और ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह जाम को हटवाया। अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक भादर के ग्राम त्रिशुंडी का मामला।

*निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हल्के व भारी वाहन से संबंधित प्रपत्र समयान्तर्गत जमा करें वाहन स्वामी*


अमेठी। , जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी (ईंधन)/ न0नि0सा0 निर्वाचन ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 सकुशल सम्पन्न हो गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 समाप्त होने के उपरान्त प्रयोग में लाए गए समस्त हल्के व भारी वाहनों के वाहन स्वामी व वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन से संबंधित लागबुक, अधिग्रहण आदेश, बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा कैंसिल चेक एक सप्ताह के भीतर जिला पूर्ति कार्यालय गौरीगंज (मुख्यालय) में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

ताकि परीक्षण उपरांत विवरण सहित अभिलेख भुगतान संबंधी कार्यवाही हेतु निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।

*श्री आसलदेव इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान*


पीपरपुर- अमेठी | युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि मंडल ने श्री आसलदेव इंटर कॉलेज पीपरपुर, अमेठी के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० विनोद सिंह की टीम ने मेधावी छात्रों का तिलक कर, गायत्री मंत्र की पट्टिका व युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सदसाहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य लाल सिंह व प्रबंधक रवींद्र प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया।

श्री आसलदेव इंटर कॉलेज के टॉप 10 में इंटरमीडियट के विकास कुमार, आंशिका बरनवाल, आरती, आस्था तिवारी, अंशिका सिंह, प्रिया गौतम, प्रीतम साहू, शिवानी मौर्या, आदित्य पांडेय, शिवानी तिवारी को सम्मानित किया गया।

वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में 574 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवे स्थान पर रही काजल के साथ श्रद्धा पांडेय, आशीष यादव, आनंद कुमार, आदर्श कुमार, आयुषी यादव, ज्योति यादव, अभिषेक कुमार, मारुत शुक्ला, अनुज कुमार, आयुष शुक्ला, शुभम जायसवाल, आनंद सिंह व अंशुमान यादव को सम्मानित किया गया।

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य बनाने और उस लक्ष्य पर अर्जुन की तरह ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए कहा कि नियमित ध्यान से विवेकानंद की एकाग्रता इतनी बढ़ गई थी कि एक बार में पूरी किताब याद कर लेते थे, ध्यान और गायत्री मंत्र के नियमित जप से कोई भी अपनी स्मरण शक्ति और एकाग्रता को बढ़ा सकता है।

डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से अच्छी आदतों को धारण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कल आप जीवन में बड़े-बड़े पदों पर जायेंगे लेकिन अगर आप अच्छी आदतों के साथ एक ईमानदार और कुशल अधिकारी बन पाये तभी आपकी प्रशंसा होगी और आज एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पायेंगे।

इस अवसर पर राजर्षि रणंजय आसलदेव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० संगीता सिंह, रन बहादुर सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रियंका मौर्य, शिव भूषण उपाध्याय, प्रेम प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, प्रदीप कुमार उपाध्याय, अवधेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मालती, अजय कुमार पांडेय, ध्रुव कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, अशोक कुमार यादव, अंकिता सिंह, सूरज यादव, सचिन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 भेटुआ के कुलाबे में झोल*


भेटुआ/ अमेठी ।उत्तर प्रदेश सरकार के परिवर्तन पांच साल बाद भी नही दिखा। जबकि जोर शोर से सत्तारूढ सरकार का बखान मुख्य मंत्री,मंत्री और अधिकारी करने से नही चुकते है। लेकिन हकीकत देखने पर यही हाल है कि कहावत चरितार्थ हो रही है कि "ढाख के तीन पात "वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

जिले के तहसील अमेठी के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत भेटुआ के गांव पतयरिया मे राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 मे वर्ष 1984 मे विश्व बैंक परियोजना से लगाई गई। लेकिन कुलाबा की पाईप लाईन नही बिछी। बिछी भी तो कुलाबे का का ढाचा नही बना। राजकीय नलकूप सिंचाई मे चार कुलाबे का निर्माण होना था लेकिन नही बना। पानी सप्लाई की टंकी बनी। लेकिन पाईप लाइन का ड्रेनेज नेटवर्क नही बना। ठेकेदार और अवर अभियन्ताओ की मिलीभगत से हजम हो गया।

कुलाबा की रकम अभियन्ताओ ने एक धमके मे खारिज कर ली। अब बरहे से सिंचाई होती है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सचेन्द प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी ग्राम पंचायत भेटुआ के है। वर्तमान बीडीसी सदस्य भी जनता ने चुना है। सत्ता भी है। संगठन मे पद भी है। किसान भी है। लेकिन जनता की उम्मीद है। कि बेहतर प्रदर्शन करेगे। इस सम्बन्ध मे बात करने का प्रयास किए। लेकिन बात नही हो पाई।

इस सम्बन्ध मे अवर अभियन्ता(नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415399 पर बात करने का प्रयास किए फोन की घण्टी बजी। लेकिन फोन पर बात नही हुई। सहायक अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415406 पर फोन मिलाया। तो फोन उठने के बताया कि सीओजी नंबर बदल गया है। यह फोन अवर अभियन्ता स्टोर का है। उनका नम्बर दूसरा है।

वही बता पायेंगे। अधिशाषी अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415410 पर फोन मिलाया। तो आऊट आफ नेटवर्क बताया।लेकिन बात नही हो सकी। प्रधान प्रवीण कुमार मौर्य का कहना है कि कई बार मरम्मत की बात की। लेकिन अभियन्ता सुनने को तैयार नही है।

गौरतलब है कि अभियन्ताओ के फोन नंबर पर जबाब सन्तोष जनक नही है। कुछ ने फोन उठाया नही। कुछ के फोन नेटवर्क मे नही है। राजकीय अधुनिक सिंचाई नलकूप योजना के जीर्णोद्धार मे शामिल करने से अभियन्ता क्यो परहेज कर रहे है। क्यो किसान की अनदेखी हो रही है। सरकार क्या कर रही है। शासन क्या कर रहा है। किसी के पास फुर्सत नही है।