केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार सह सांसद,कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की हुई बैठक
गिरिडीह: आज जिला परिसदन भवन, गिरिडीह के सभाकक्ष में जिला विद्युत समिति की बैठक माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संयोजक द्वारा जिले में स्वीकृत भारत सरकार की RDSS योजना को दिनांक 31.03.2026 तक पूर्ण करने हेतु जानकारी सभी माननीय सदस्यगण को दी गई। इसके अलावा RTISS योजना पर विस्तृत चर्चा समिति द्वारा की गई। गिरिडीह अंचल में RDSS योजना में ₹180.52 करोड़ (Distribution of Loss Reduction Loss) की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें निम्न मुख्य पाँच बिन्दुओं पर RDss योजना के अंतर्गत कार्य होना है-
1. Cabling related works (Replacement).
2. High Value Distribution System (HVDS).
3. Feeder Bifurcation.
4. Segregation of Agriculture/Mix feeders..
5. Any other works.
योजना की विस्तृत चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार-सह-सांसद, कोडरमा द्वारा निम्न विचार रखे गये-
• गांवा में अधिष्ठापित 192 / 33 के०मी० ग्रीड जो बनकर तैयार है परंतु Transmission line का कार्य Forest Clearance नहीं होने के कारण अधूरा है, इस संबंध में वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें ताकि ग्रिड को सुवास रूप से चालू किया जा सके।
• अविद्युतीकृत गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में वैसे टोले जिसकी सूची सचिव ऊर्जा विभाग को भेजी गई है, उसे सभी जिला विद्युत समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने के साथ-ही-साथ माननीय सदस्यों के द्वारा वैसे विद्युतीकृत गांव या टोले जिनका नाम उपरोक्त सूची में नहीं है, उसे भी जोड़ते हुए उसका डीपीआर शीर्ष मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
● विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों का फोन नं० सार्वजनिक करने हेतु निर्देश दिया गया।
● गिरिडीह जिले के स्ट्रीट लाइट जो कि दिन में भी जले रहते हैं उसे संबंधित निगम / पंचायत से सामंजस्य स्थापित कर ऊर्जा बचाव हित में सुचारू रूप से बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।
● OTS Scheme का लाभ हर घर तक पहुँचे इस हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपन्न मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।
माननीय विधायक, बगोदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं- राजधनवार को प्रर्याप्त बिजली देने हेतु ग्रीड में वांछित विद्युत भार बढ़ाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
• विद्युत स्पर्शापात से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रस्ताव रखा गया।
• मानवदिवस कर्मियों का बीमा करवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
जिस उपभोक्ताओं का ड्मेबल बिल एक ही नाम से आया है उसे नियमानुसार ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल को सुचारू ढंग से ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गिरिडीह सदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं-
• सभी उपभोक्ताओं का 100% मीटर लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया। ताकि सभी को सरकार द्वारा दिये जा रहे 100 यूनिट सबसिडी का लाभ मिल सके।
• संवेदकों द्वारा Project के अंतर्गत किये गए कार्यों का बकाया राशि का भुगतान निगम के नियमानुसार यथाशीघ्र करने का प्रस्ताव रखा गया।
• जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया।
• विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डांडीडीह से विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड से करहरबाड़ी ग्रीड जिसमें कि अंडरग्राउंड केबल के द्वारा दिद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसमें कि कभी-कभी केवल पंक्चर होने पर विद्युत आपूर्ति होती है उसके वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 33 के भी० लाईन ओवर हेड कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
माननीय विधायक प्रतिनिधि, धनवार द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं-
तिसरी प्रखण्ड के कोदईबांक गांव के जले ट्रॉस्फॉरमर को बदलने का आग्रह किया गया।
माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गाण्डेय द्वारा दिये गए प्रस्ताव में सभी ट्रांसफॉरमर में एबी स्विच लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।
अध्यक्षा, जिला परिषद, गिरिडीह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था की जाए।
उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपत्र मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।
साथ ही उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा यह सुझाव दिया गया कि शिकायत प्रणाली को दुरूस्त किया जाय ताकि उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके क्षेत्र में कार्यरत मानवदिवस कर्मियों का मोबाईल नं० स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाय एवं जेवीएनएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपभोक्ताओं का फोन कॉल का उत्तर दें जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निवारण आसान किया जा सके। साथ ही साथ माननीय सदस्यों से सोलर संचालित हाई मास्ट लाइट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। आरडीएसएस स्कीम का निविदा निगम मुख्यालय, राँची के द्वारा प्रक्रिया में है। अतः उक्त सभी प्रस्तावों के ससमय कार्रवाई करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त की गई।
बैठक में माननीय विधायक बगोदर, उपायुक्त महोदय, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्षा,विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, विधायक प्रतिनिधि, जमुआ, आईएएस प्रशिक्षु, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
May 17 2023, 22:10