दुमका : मुर्गाबनी के किसानों की बदलेगी तस्वीर, 28 एकड़ जमीन पर तैयार हुआ मनरेगा पार्क, विधायक ने किया उदघाटन
दुमका : सदर प्रखंड के बड़तल्ली पंचायत अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में मनरेगा के तहत किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने की कवायद में प्रशासन जुट गया है।
बुधवार को मुर्गाबनी गाँव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने किया। विधायक बसंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि मुर्गाबनी गांव के लाभुकों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना को धरातल पर उतार कर सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन से गॉव में खेती आधारित आजीविका के संकट से मुक्त होने में किसानों को काफी मदद मिल रही है। कहा कि बागवानी योजना के निरन्तर विकास से जल संग्रहन, आजीविका संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण तथा फल उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल होगी।
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि इसी प्रकार का पार्क अन्य पंचायतों में भी बनाने का सुझाव दिया है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखियागण से अनुरोध भी किया कि अपने-अपने पंचायतों में इसी प्रकार बिरसा हरित ग्राम योजना का सफल क्रियान्वयन करें ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, प्रमुख, पंचायत समिति सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी 25 पंचायत के मुखिया और कई लाभुक उपस्थित थे । विदित हो कि मुर्गाबनी ग्राम में कुल 28 लाभुकों के 28 एकड़ भूमि पर एक मनरेगा पार्क विकसित किया जा रहा है।
जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया है जिसमें आठ सिंचाई कूप, तीन डोभा, दो तालाब, चार वर्मी कम्पोस्ट एवं दो पशुशेड बनाया गया है। इसके अलावा अन्तः फसल के रूप में लाभुक द्वारा खेती भी किया जा रहा है। इसमें मुर्गी पालन भी किया जाना है। विधायक बसंत सोरेन तथा उपायुक्त श्री शुक्ला ने मनरेगा पार्क का निरीक्षण भी किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आसनसोल पंचायत के पांच लाभुक, मुड़भंगा पंचायत के एक लाभुक तथा केशियाबहाल पंचायत के एक लाभुक को मनरेगा आम बागवानी योजना को देखकर वे भी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना करने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसके लिए विधायक द्वारा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ साथ कई -लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 17 2023, 21:13