दुमका : सावधान! आप CCTV कैमरे की निगरानी में है..सवा दो करोड़ की 210 कैमरों की जद में शहर, बसंत ने किया उदघाटन
दुमका :- उपराजधानी दुमका पर अब 'तीसरी आंख' की भी नजर रहेगी। शहर में दिन-दहाड़े और रात के अंधेरे में भी आपराधिक घटनाओं या वारदातों को अंजाम देना अब आसान नहीं होगा क्योंकि अब हर अपराधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर तीसरी आंख नजर रखेगी।
दुमका शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी। सोमवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहों और स्थानों में नगर विकास विभाग द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत स्थापित 210 सीसीटीवी कैमरे के प्रोजेक्ट का उदघाटन स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने किया।
झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि शहर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही थी। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमलोगों के साथ पुलिस प्रशासन भी परेशान था। ऐसे में अपराधियों के मंसूबो पर नकेल कसने के लिए शहर में जगह जगह पर सीसीटीवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में 252 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने है जिसमे 210 सीसीटीवी कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया और इसका संचालन अधिकारियों एवं तकनीकी एक्सपर्ट की देखरेख में पुलिस कंट्रोल रूम से होगा।
उन्होंने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने से लोगों को अब किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। इन कैमरों के बेहतर संचालन के लिए विभाग और पुलिस महकमा को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है।
वही पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम में आठ बड़े बड़े स्क्रीन लगाए गए है। सभी कैमरे उच्च क्वालिटी और तकनीक के है। शहर की हर गतिविधियों पर इन कैमरों से नजर रखा जाएगा। इन कैमरों के स्थापित होने से अपराध नियंत्रण और जांच के साथ साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी।
पुलिस के समर्पित पदाधिकारी और तकनीकी एक्सपर्ट की निगरानी में कंट्रोल रूम से इन कैमरों के संचालन किया जाएगा। कहा कि आनेवाले दिनों में शहर के अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि कैमरे के बेहतरीन रखरखाव के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया है। करीब दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से इन उच्च गुणवत्ता एवं तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 17 2023, 20:57