चोरी की घटना में बाइक चोर गिरोह में मुख्य सरगना अमीर खान और दो नाबालिग युवक को किया गिरफ्तार
राजधानी से सटे रेलवे स्टेशनो पर लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना जी आर पी ( पुलिस) के लिए बड़ी चौनौती बन गई। इसको लेकर रेलवे DSP मुख्यालय द्वारा टीम गठित कर बाइक चोर गिरोह का भांडा फोड़ किया है। वही इस चोरी की घटना में बाइक चोर गिरोह में मुख्य सरगना अमीर खान और दो नवालिक लडको को गिरफ्तार किया है।
साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान कर चोरी के दो बाइक को भी बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने बताया की बख्तियारपुर ,पटना साहिब और पटना जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों से लगातार बाइक की चोरी की शिकायत मिल रही थी।
जिसके बाद जी आर पी (पुलिस) द्वारा टीम गठित की गई और दो चोरी के बाइक के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के कड़ी पुछ ताछ में गिरोह के सरगना अमीर खान ने खुलासा किया की ,बाइक चोरी की घटना में नाबालिक लडको को सामिल किया था ।
जो स्टेशन पर लगे बाइक की रेकी करता था और स्टेशन पर लगे CCTV कैमरा के नजर से बचने के लिए कैमरा को बाइक के लोकेशन से दूरी दिशा में घूमा देता था ताकि बाइक चोर की पहचान CCTV फुटेज में नहीं आ सके।
फिलहाल रेलवे पुलिस ने बाइक चोर के मुख्य सरगना अमीर खान को जेल भेज दिया है वही दोनो नाबालिक लड़के को जुवनाइल ( सुधार गृह) में भेज दिया।
May 17 2023, 19:07